बिलाईगढ़ (वीएनएस)। बिलाईगढ़ विधानसभा के धोबनीडीह में आवारा पशुओं की दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसने यह हादसा देखा, उसका दिल दहल गया। दरसल बीते देर रात अज्ञात ट्रक ने 12 गायों को रौंद दिया। सुबह जब हुई तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। तत्काल सरपंच ने भटगांव थाना को सूचना दी, इसके बाद मौके पर भटगांव पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है।
गौरतलब इस सड़क हादसा में 9 गायों की मौत हो गई और 3 गाय की स्थिति बेहद गंभीर है। जबकि वही सड़क किनारे पड़े कई गायों को कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे थे।
एक तरफ सरकार गायों की रक्षा के लिए गौठान और कांजी हाउस जैसे भवन निर्माण कर रहें है तो वही लापरवाह ग्रामीणों की वजह से आवारा पशुएँ सड़क हादसों का शिकार हो रहे है। अमूमन इस तरह के घटना खास तौर पर बरसात के समय में ही देखने को मिलता है। क्योंकि आवारा पशु बरसात के दिनों में घास चरने सड़क किनारे अपना बसेरा बनाकर बैठ जाता है।
आपको बतादें की धोबनीडीह का यह घटना पहला घटना नहीं है इस तरह का यह दूसरा मामला है। पिछले वर्ष भी इसी जगह पर ऐसी घटना सामने आया था उस वक्त भी 13 गायों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर सहित प्रदेश के मुख्या ने भी घटना में अपना दुख व्यक्त किया था। ऐसे में अब जिला प्रशासन को कुछ ऐसे पहल करने की जरूरत है जिसमे आवारा पशुओं को भी एक आसरा मिल सके और सड़क दुर्घटना होने से बच जाय।