बालोद (वीएनएस)।जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्राम कुरदी और ग्राम डुण्डेरा में इस वर्ष विभाग के मार्गदर्शन में जनसहयोग, जनभागीदारी एवं ग्रामीणों के श्रमदान से पहली बार खरखरा नहर से अस्थाई नाली द्वारा ग्राम कुरदी में जल पहुॅचाकर कृषि एवं पेयजल हेतु उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि यह नाली ग्राम के बसाहट एवं कृषको के खेतों के बीच से रास्ता बनाकर किया गया था। विभाग द्वारा सर्वेक्षण उपरांत भू-अर्जन की कार्यवाही कर नहर नाली का निर्माण प्रस्तावित किया जाएगा। इसके लिए आगामी बजट में भी शामिल किए जाने हेतु प्रस्तावित किया जाएगा एवं भविष्य में विभाग द्वारा आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों के भू-दान की सहमति से पक्की नहर नाली तैयार किए जाने का प्रयास किया जाएगा।