9किसान अपनी सुविधानुसार कर रहे हैं खाद-बीज का उठाव
बेमेतरा (वीएनएस)। -जिले में फसलों की बुवाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है, खरीफ सीजन 2022 में जिले के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 52300 मि.टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिसके विरूद्ध अबतक यूरिया 19903 मि.टन, डीएपी 9876 मि.टन, पोटास 2508 मि.टन, सुपरफास्फेट 3074 मि.टन, एवं एनपीके 7 मि.टन कुल 35368 मि.टन उर्वरक का भण्डारण सेवा सहकारी समिति में हुआ है। कृषकांे द्वारा अब तक यूरिया 16462 मि.टन, डीएपी 8994 मि.टन, पोटास 1759 मि.टन, सुपरफास्फेट 2549 मि.टन, एवं एनपीके 1 मि.टन कुल 29765 मि.टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है। जिले को उर्वरक की प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु वरिष्ठालय को शेष उर्वरक की आपूर्ति कराने मांग पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार खरीफ सीजन 2022 हेतु जिले को 37735 क्विं. अनाज, दलहन एवं तिलहन बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले में अबतक धान 21288.90 क्विं., कोदो 129.76 क्विं., अरहर 115.96 क्विं., सोयाबीन 495.90 क्विं. एवं सन्/ढेंचा 6.90 क्विं. कुल 22037.42 क्विं. बीज का भण्डारण हुआ है, जिसके विरूद्ध अबतक कृषकों द्वारा धान 17774 क्विं., कोदो 7.53 क्विं., अरहर 51.48 क्विं., सोयाबीन 396.30 क्विं. एवं सन्/ढेंचा 6.90 क्विं. कुल 17836.21 क्विं. बीज का उठाव किया जा चुका है।