बीजापुर (वीएनएस)। कलेक्टर कटारा ने स्वास्थ्य विभाग त्रैमासिक समीक्षा बैठक ली बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए संक्रामक बीमारियों उल्टी-दस्त, डायरिया के रोकथाम व बचाव की व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। सभी ब्लाकों का समीक्षा करते हुए ब्लाकवॉर बीएमओ ने तैयारी की जानकारी दी उल्टी-दस्त, डायरिया सहित विभिन्न संक्रामक बीमारियों के लिए पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यालय मे रहने के सख्त निर्देश दिए, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु पर्याप्त बजट उपलब्ध है। बजट के अभाव में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी नहीं की जाएगी। दूरस्थ स्वास्थ्य केन्द्र पामेड़ को त्वरित एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने सीएमएचओ को निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व सभी जांच समयावधि में कराने व शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए।
वहीं जिलो के सभी दूरस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कार्यकताओं को मुख्यालय में रहकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को देते हुए कहा कि मुख्यालय में नहीं रहने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम में नदी-नालों के कारण गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर आवश्यकतानुसार प्री बर्थ वेटिंग में शिफ्ट कराने आवश्यक निर्देश दिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने आवश्यक पहल करने को कहा। बैठक में एनिमिक महिला, टीकाकरण, संक्रामक रोग, टीबी, कुष्ठ रोग, मलेरिया, मोतियाबिंद, सहित विभिन्न बीमारियों के मरीजों की स्थिति एवं उपचार संबंधी समीक्षा की गई।
वतर्मान समय में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के प्रसार को रोकने कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर 12 से 15 एवं 15 से 18 वर्ष के बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शतप्रतिशत स्कूल में कोरोना टीकाकरण कराने को कहा। 18 वर्ष से अधिक वाले लाभाथिर्यों को पहला व दूसरा डोज के प्रेरित कर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कोरोना जांच करने, मच्छरदानी का वितरण, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अभय सिंह तोमर, सीएमएचओ डॉ. भारती सहित बीएमओ, बीपीएम व डीपीएम राजीव रंजन मिश्रा सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थि थे।