कांकेर (वीएनएस)। जिला बाल संरक्षण ईकाई श्रम विभाग पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन व सी-3 संस्था के सयुक्त टीम की ओर से बस से जा रहे नाबालिक बालक व ले जाने वाले व्यक्ति को कांकेर के नवीन बस स्टेण्ड में बस से उतार कर पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि राज्य उत्तर प्रदेश उन्नाव का रहने वाला शिव बोधन नामक व्यक्ति, बच्चों को नकुलनार दंतेवाड़ा छोड़ने जा रहा था। उसने बताया कि बच्चों को नकुलनार के होटल में कार्य करवाना है। बच्चों से बातचीत करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि सभी बच्चें उत्तर प्रदेश से है, जिसमे से दो बच्चें उन्नाव जिले व 02 बच्चें बरेली जिले के है, जिसकी आयु 15 से 17 वर्ष के बीच है, जो काम करने नकुलनार दंतेवाडा जा रहे थे।
सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि शिव बोधन, माँ दुर्गा होटल नकुलनार दन्तेवाड़ा में पहले और कार्य कर चुका है। वहॉ कार्य करने वाले व्यक्ति की और आवश्कता को देखते हुए उसने अपने साथ इन बच्चों को भी कार्य करने के लिए ले जा रहा था। होटल का मालिक विनोद कुमार गावरिया नकुलनार कुवाकुण्डा दन्तेवाड़ा निवासी है, जिनसे शिव बोधन लगातार संपर्क में था। उक्त टीम की ओर से बच्चों को संरक्षण में लेकर बाल गृह धमतरी भेजा गया है। टीम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया, श्रम निरीक्षक तोषण कुमार तिवारी, सी-3 संस्था से कोमल लहरे, चाईल्ड लाईन से अमित बधेल, महेश साहू, भुपेन्द्र सहित प्रट्रेलिंग टीम के सदस्य शामिल थे।