रायपुर (वीएनएस)। राजधानी के तेलीबांधा स्थित एक 5 स्टार होटल का अकाउंट मैनेजर लाखों की हेराफेरी कर फरार हो गया है। तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
दरअसल तेलीबांधा स्थित होटल सायाजी के अकाउंट मैनेजर सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कस्टमर से पूरे पैसे लेकर होटल के खाते में जमाकर करीब 30 लाख की हेराफेरी कर फरार हो गया है। कूटरचना कर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।