कुरूद (वीएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि के अवसर को बलिदान दिवस के रूप मे मनाते हुए भाजपा कुरूद ने पुराना बाजार चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर जोर शोर के नारो के साथ माल्यार्पण किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेता तिलोक चंद जैन, सुरेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कुरूद जागृति साहूए महामंत्री टीकेश साहू, लक्ष्मी रेड्डी, पदमाठाकुर, भारती बैस,ममता साहू, जिज्ञासा सिन्हा, मंडल प्रभारी कृष्ण कांत साहू, शहर प्रभारी भोजराज चंद्राकर,प्रकाश चंद्राकार, कमलेश रेड्डी, महामंत्री प्रभात बैस,मनीष सारथी, दीपक चंद्राकर,सूरज देवांगन, जिला संयोजक सोशल मीडिया कमलेश चंद्राकर मौजूद रहे।