धमतरी (वीएनएस)। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने वाली विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से स्वीकृत लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण विधिविधान से पूजा अर्चना कर निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के किए। भूमिपूजन एवं लोकार्पण में गौरव पथ सीसी सड़क सह नाली निर्माण पंचायत भवन से दौलत घर तक लंबाई 1000 मीटर राशि 78.40 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, शासकीय प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं आदिशक्ति मां भवानी के मंदिर में ज्योति कक्ष भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। विधायक ने कहा कि अंचल के सभी कार्य लोकोपहित व क्षेत्रवासियों के हित के लिए होता हैं, जहां एक ओर सीसी सड़क सह नाली निर्माण में आवागमन की सुविधाएं मिलेगी तो वही प्राथमिक शाला दर्री भवन जिसके कई भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हो जाने से छात्र छात्राओं को शिक्षा में सुविधाएं मिलेगीए वही समस्त ग्राम वासियों द्वारा विगत कई वर्षों से ज्योति कक्ष निर्माण की मांग मां शीतला माता मंदिर के प्रांगण में की जा रही थी जिसका लोकार्पण जो अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार है और उसमें हम सबके आस्था के दीप प्रज्वलित होंगे, समस्त निर्माण कार्यों के लिए ग्राम वासियों को विधायक ने बधाई दिए साथ ही ग्रामीण जनों से मुलाकात कर क्षेत्र की जनहितैषी सुविधाओं के संबंध में समुचित जानकारी लेते हुए चर्चा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने विधायक की तत्परता एवं कार्यकुशलता व विकास कार्यों के प्रति उनकी लगन एवं क्षेत्र के जनहित मुद्दों के प्रति उनकी सक्रियता हमें निश्चित ही प्रेरित करता हैं। मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर एवं सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने निर्माण कार्यों को बधाई देते हुए रखरखाव एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में ललित कुमार साहूए कोमल सार्वा, सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू, ललित शुक्ला, शिव कुमार साहू, ईश्वर कुंभकार, प्रभु राम साहू, गोपेश्वर साहू, चोखे लाल साहू, श्याम लाल साहू, कांशी राम साहूए जय लाल साहूए नंदकुमारी, टिकेश्वरी बाई, चमेली बाई, अनीता साहू, शेखर लाल, पुरुषोत्तम कुमार, कुलेश्वर साहू, निरंजन साहू, ललित साहू, खुमान सिंह, रमेश साहू सहित ग्राम विकास समिति के सदस्य गण एवं ग्रामीण भूमिपूजन में सम्मिलित रहे।
Tags
Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय
कबीरधाम
कांकेर
कोंडागांव
कोरबा
कोरिया
खानपान/सेहत
खेल
गरियाबंद
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़
जगदलपुर
जशपुर
जांजगीर-चांपा
दंतेवाड़ा
दुर्ग
धमतरी
धर्म-आध्यात्म
नारायणपुर
फीचर
फैशन
बलरामपुर
बलौदा बाजार
बालोद
बिलासपुर
बीजापुर
बेमेतरा
मनोरंजन
महासमुंद
मुंगेली
राजनांदगांव
रायगढ़
रायपुर
राशिफल
राष्ट्रीय
लेख-आलेख
व्यापार
संपादकीय
सरगुजा
सुकमा
सूरजपुर
Categories
- Uncategorized
- अंतर्राष्ट्रीय
- कबीरधाम
- कांकेर
- कोंडागांव
- कोरबा
- कोरिया
- खानपान/सेहत
- खेल
- गरियाबंद
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- छत्तीसगढ़
- जगदलपुर
- जशपुर
- जांजगीर-चांपा
- दंतेवाड़ा
- दुर्ग
- धमतरी
- धर्म-आध्यात्म
- नारायणपुर
- फीचर
- फैशन
- बलरामपुर
- बलौदा बाजार
- बालोद
- बिलासपुर
- बीजापुर
- बेमेतरा
- मनोरंजन
- महासमुंद
- मुंगेली
- राजनांदगांव
- रायगढ़
- रायपुर
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- लेख-आलेख
- व्यापार
- संपादकीय
- सरगुजा
- सुकमा
- सूरजपुर