रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कैम्पा मद से वन क्षेत्रों में कराए जा रहे नरवा विकास योजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे है। वन क्षेत्रों में भू जल संरक्षण एवं सँवर्धन हेतु 8 हजार नरवा को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य है। नरवा को उपचारित किया जा रहा है। इनमें से 2785 नरवा का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्म्द अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी उपस्थित हैं।