आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



मंत्री अकबर की पहल पर कांवरियों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा...

Posted On:- 2022-07-23




बारिश और विपरीत हालातों में भक्तों की सहायता को तत्पर है टीम

कवर्धा (वीएनएस)। बारिश और विपरीत हालातों में जिस तरह स्वास्थ्य टीम अपनी सेवा दे रही है, वह वाकई सराहनीय है। हम भगवान की भक्ति के लिए कांवर यात्रा पर निकले हैं ,लेकिन ये टीम हम जैसे भक्तों की मदद करने के लिए सेवा दे रहे हैं, भगवान इन्हें भी अपना अशीर्वाद देंगे। यह वाक्य अधिकांश कावरियों ने कही जिनसे स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि हनुमत खोल का झोपड़ी नुमा स्थान हो या डोंगरिया का छपरी, भोरमदेव मंदिर परिसर हो या अमरकंटक जाने वाले रोड का हाइवे आपको स्वास्थ्य दल दिखाई देगा। दरअसल केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर की विशेष पहल पर जिले में सावन भर शिव भक्तों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का बंदोबस्त किया गया है। कबीरधाम जिले में सावन का महिना शिव भक्तों के लिए विशेष होता है, क्योंकि यहां सावन भर कावरियों की लंबी पदयात्रा निकलती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य टीम तैनात कर दी गई है। टीम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य जांच, उपचार व परामर्श की सेवाएं दी जा रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बंध में बताया कि कवर्धा से लेकर अमरकंटक मार्ग में कबीरधाम की सीमा तक चार अलग-अलग पालियों में जगह-जगह स्वास्थ्य टीम को तैनात कर शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी प्रकार भोरमदेव मंदिर परिसर में स्वास्थ्य टीम की सेवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सभी श्रद्धालुओं को सरलता से आवश्यक प्राथमिक उपचार मुहैया कराना है। जिससे सभी स्वस्थ रहकर अपनी भक्ति भगवान भोले नाथ को समर्पित कर पाएं।

डॉ मुखर्जी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा 16 जुलाई को प्रथम दिवस 100 से अधिक कावरियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन 100 से 120 कांवरियों द्वारा स्वास्थ्य जांच करवाया जा रहा है। इनमें खाली पैर चलने वालों के पैर छिलने, सर्दी, बुखार, बदनदर्द जैसी समस्या वाले भक्तों की संख्या अपेक्षकृत अन्य बीमारियों से ज्यादा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्ज स्वयं समय-समय पर स्वास्थ्य दल से मिलकर उनको मोटिवेट कर रहे हैं। तमाम आवश्यक औषधि और टीम की सेफ्टी आदि के लिए सीएमएचओ निगरानी कर रहे हैं।




Related News
thumb

मुख्यमंत्री ने झीट में साहू समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार ने बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा, तीज-त्यौहारों को संरक्षित एवं संवर्धित करने का क...


thumb

मूणत ने गांधी जयंती पर कांग्रेस की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गांधी जयंती पर रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज़ाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस ...


thumb

रायपुर में प्रतिदिन बह रही विकास की गंगा : बृजमोहन

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में ही रायपुर का सर्वांगीर्ण विकास हुआ है, पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार...


thumb

फिट भिलाई मूवमेंट के अंतर्गत 'भिलाई मैराथन' 8 अक्टूबर को

छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के तत्वावधान में दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ द्वारा 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे से फिट भिलाई मूवमेंट के अंतर्गत 6 किमी की भिलाई मै...


thumb

अपनी जनहितैषी नीतियों से राज्य सरकार ने लोगों का भरोसा जीता : ताम्र...

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम नगपुरा से शुरू हुई भरोसा यात्रा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक और गृहमंत्...


thumb

बैठक 3 अक्टूबर को

जिला स्तरीय जल व स्वच्छता समिति की बैठक 3 अक्टूबर को मंथन सभाकक्ष में टीएल बैठक के बाद आयोजित की गई है। कलेक्टर व समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार झा क...