आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



मंत्री अकबर की पहल पर कांवरियों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा...

Posted On:- 2022-07-23




बारिश और विपरीत हालातों में भक्तों की सहायता को तत्पर है टीम

कवर्धा (वीएनएस)। बारिश और विपरीत हालातों में जिस तरह स्वास्थ्य टीम अपनी सेवा दे रही है, वह वाकई सराहनीय है। हम भगवान की भक्ति के लिए कांवर यात्रा पर निकले हैं ,लेकिन ये टीम हम जैसे भक्तों की मदद करने के लिए सेवा दे रहे हैं, भगवान इन्हें भी अपना अशीर्वाद देंगे। यह वाक्य अधिकांश कावरियों ने कही जिनसे स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि हनुमत खोल का झोपड़ी नुमा स्थान हो या डोंगरिया का छपरी, भोरमदेव मंदिर परिसर हो या अमरकंटक जाने वाले रोड का हाइवे आपको स्वास्थ्य दल दिखाई देगा। दरअसल केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर की विशेष पहल पर जिले में सावन भर शिव भक्तों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का बंदोबस्त किया गया है। कबीरधाम जिले में सावन का महिना शिव भक्तों के लिए विशेष होता है, क्योंकि यहां सावन भर कावरियों की लंबी पदयात्रा निकलती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य टीम तैनात कर दी गई है। टीम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य जांच, उपचार व परामर्श की सेवाएं दी जा रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बंध में बताया कि कवर्धा से लेकर अमरकंटक मार्ग में कबीरधाम की सीमा तक चार अलग-अलग पालियों में जगह-जगह स्वास्थ्य टीम को तैनात कर शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी प्रकार भोरमदेव मंदिर परिसर में स्वास्थ्य टीम की सेवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सभी श्रद्धालुओं को सरलता से आवश्यक प्राथमिक उपचार मुहैया कराना है। जिससे सभी स्वस्थ रहकर अपनी भक्ति भगवान भोले नाथ को समर्पित कर पाएं।

डॉ मुखर्जी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा 16 जुलाई को प्रथम दिवस 100 से अधिक कावरियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन 100 से 120 कांवरियों द्वारा स्वास्थ्य जांच करवाया जा रहा है। इनमें खाली पैर चलने वालों के पैर छिलने, सर्दी, बुखार, बदनदर्द जैसी समस्या वाले भक्तों की संख्या अपेक्षकृत अन्य बीमारियों से ज्यादा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्ज स्वयं समय-समय पर स्वास्थ्य दल से मिलकर उनको मोटिवेट कर रहे हैं। तमाम आवश्यक औषधि और टीम की सेफ्टी आदि के लिए सीएमएचओ निगरानी कर रहे हैं।



Related News
thumb

जिम से आने के बाद आईपीएस पुष्कर की तबीयत बिगड़ी, रायपुर रेफर...

जिम के कसरत करने बाद छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस उदित पुष्कर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात भर्ती करवाया गया। वहां चेकअप व ...


thumb

विज्ञापन एजेंसी के दफ्तर में ईडी की दबिश, आर्डर कॉपी की हुई जांच

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को प्रदेश के एक बड़े एडवर्टाइजिंग फर्म के दफ्तर में दबिश दी। इस फर्म के संचालक मूलत: जबलपुर के निवासी हैं, और इन...



thumb

कांग्रेस महासचिव ने कोषाध्यक्ष पर लगया करोड़ों के गबन का आरोप...

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में एक लेटर बम फटा है। प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्ट...


thumb

एस.एल.आर.एम. की बदहाल व्यवस्था देख आयुक्त ने कहा, ठेकेदार को दो नोटिस

निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आयुक्त मोनिका वर्मा सुबह वार्डो का भ्रमण की।


thumb

13 हजार से अधिक परिसम्पत्तियों से हटायी गई वॉल राईटिंग, बैनर एवं पो...

लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही जिले में नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सम्पत्ति विरूपण की कार्य...