मति, श्रीमती व श्री मिलना और इन्हें संभालना कठिन है : आचार्य विशुद्ध सागर

Posted On:- 2022-08-02




रायपुर (वीएनएस)। सन्मति नगर फाफाडीह में ससंघ विराजित आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने मंगल देशना में कहा कि मति,श्रीमती और श्री के पास पहुंचना कठिन है। यदि यह आपके पास आ जाए तो संभालने की बुद्धि चाहिए। कितनों के पास श्रीमती आई लेकिन संभाल नहीं पाए। संसार में आज बहुत तलाक हो रहे हैं। श्रीमती तो मिली लेकिन संभालने की मति नहीं थी और घर में श्री नहीं थी। इन तीनों को संभालने की क्षमता चाहिए। आपको खानदानी संपत्ति मिल गई लेकिन संभालने की मति नहीं है तो सब व्यर्थ कर दोगे।

आचार्य ने कहा कि ज्ञान बढ़ाना है तो शीतल रहो शीतल जीयो और शीतल चखो। यदि मानते हो कि बादाम खाने से बुद्धि बढ़ती है तो विश्वास रखें शांत रहने से भी बुद्धि बढ़ती है। रुखा सूखा खाने से बुद्धि घटती है तो रुखा सूखा भाव रखने से भी बुद्धि घटती है। जिसको किसी से प्रेम और प्रीति नहीं वे रुखा सूखा जीवन जी रहे, तनाव में जीवन जी रहे तो बुद्धि कैसे बढ़ेगी।

आचार्य  ने कहा कि जो समय आपको जिस कार्य के लिए दिया गया है उस समय पर करोगे तो लोग प्रसन्न रहेंगे। समय को इधर-उधर करोगे तो आपके अहिंसा व्रत में दोष आ जाएगा। घर में पालतू जानवरों को भी समय पर भोजन नहीं दिया तो अहिंसा व्रत में दोष आ जाएगा। जो अपने अधीनस्थ नौकर चाकर को भी समय पर भोजन नहीं करने दे तो  अहिंसा व्रत में दोष आ जाएगा। किसी से दबाव में काम मत करवाओ। केवल अपने अधिकार का ध्यान मत रखो ,अपने कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए। जो केवल अधिकार की बात करते हैं वे घर, संस्थान, देश को भी नहीं चला पाते।

आचार्य ने कहा कि अपरिचित आदमी का दिया भोजन नहीं खाना चाहिए। कब कोई क्या खिला और क्या पिला दे और तुम्हारा सब कुछ लूट कर ले जाए। योगी,सम्राट, धनपति और मंत्री इनको संभल कर रहना चाहिए। इनके पास 24 घंटे शत्रु रहते हैं। जितने तुम प्रसिद्ध होते जाओगे सम्मान देने वालों की संख्या भी बढ़ेगी और अंदर ही अंदर बैर रखने वाले भी बढ़ेंगे। लोगों को दूर से देखकर पहचानना सीखो। आज नहीं समझोगे तो कोई भी गर्दन पकड़ लेगा।

राग की की आग से बचने का प्रयास करो : मुनि सुव्रत सागर
मुनि सुव्रत सागर ने कहा कि संसार में मनुष्य राग की रस्सी में बंधा हुआ है, इसलिए आगे नहीं बढ़ पाता है। आदमी में वह शक्ति है जो साधना कर स्वर्ग में नरेंद्र पद को प्राप्त कर सकता है, लेकिन वह राग की रस्सी में बंधा हुआ है। नर होकर नारायण बन सकता है वह नरक में चला जाता है, यह राग की दशा है। राग की एक कणिका जीवन भर की साधना को भंग कर देती है। इस संसार में अनर्थ की जड़ राग है। राग और द्वेष से ही जीव इस संसार में अनादि काल से भ्रमण कर रहा है। राग से मुक्ति का का मार्ग वितराग दशा है। इस संसार में जितने भी अनर्थ हो रहे और जितने भी अनर्थ होंगे उसका मूल कारण राग और द्वेष परिणाम है। राग और द्वेष भला करने वाला नहीं है। जहां राग होता है वहां द्वेष निश्चित रूप से होता है। राग के परिणाम से ही जीव कितने सारे अनर्थ कर रहा है। इस राग की आग से बचने का प्रयास करो।

गुरु भक्तों ने आचार्य को अर्घ्य समर्पित कर लिया आशीर्वाद
विशुद्ध वर्षा योग समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष बाकलीवाल ने बताया कि आज मंगलाचरण कैलाश रारा ने किया। दीप प्रज्वलन संयम जैन गया,विजय कुमार दुर्ग, नवीन गदिया पंचबालयति मंदिर भाटापारा, अमित शंकर नगर, सुरेश पाटनी महामंत्री,अजय काला जशपुर,बख्शी इंदौर ने किया। सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर और उपस्थित गुरु भक्तों ने आचार्य को अर्घ्य समर्पित कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में जिनवाणी मां की स्तुति का पाठ मंच संचालक अरविंद जैन ने किया।



Related News
thumb

कलेक्टर ने सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटवार...

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल को होने जा रहें निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार निर्वाचन के पूर्व ...


thumb

कलेक्टर, एसपी, सीईओ और एसडीएम ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान द...

जिले के सुदुर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र कहे जाने वाले कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम, पोटाली, हिरोली, ककाड़ी, पुरंगेल, आलनार, गुमियापाल, कलेपाल, सामेपाल...


thumb

सीलिंग महत्वपूर्ण कार्य, प्रशिक्षण को गंभीरता लें : कलेक्टर

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए ईवीएम को सीलिंग कर तैयार करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रम...


thumb

60 हजार से अधिक श्रमिकों ने ली बिना किसी प्रलोभन केे अपने मताधिकार ...

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सु...


thumb

चुनाव के ठीक एक दिन पहले शिशुपाल सोरी ने थामा भाजपा के हाथ...

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग है, और इससे ठीक एक दिन पहले 18 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी सहित सैकड़ों राज...


thumb

व्यापम की प्रवेश-पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया ह...