मुंबई (वीएनएस)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 की कहानी में उथल-पुथल मची हुई है, जिसमें भारतीय टेलीविजन की पसंदीदा जोड़ी राया, राम कपूर (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) काफी कश्मकश से गुजर रहे हैं। काफी उलझनों के बीच, इस शो के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि राम और प्रिया आखिरकार एक-दूसरे के करीब आने लगे हैं। शो के वर्तमान ट्रैक में, प्रिया के जन्मदिन पर उनकी बेटी पीहू (आरोही कुमावत) एक अजीब मुश्किल में पड़ जाती हैं और उसे इस मुश्किल से बाहर निकालने वाले कोई और नहीं बल्कि राम होंगे।
अपनी मां को एक ड्रेस उपहार में देने की चाहत में पीहू क्रिश से मदद मांगती है, जिससे राम को निराशा होती है। फिर वो पीहू को प्रिया की ड्रीम ड्रेस दिलवाकर उन्हें प्रभावित करने की हर संभव कोशिश करते हैं। अपनी बात के पक्के राम इस कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ते और आखिर वो ड्रेस हासिल कर लेते हैं। अब, तीनों एक भव्य समारोह में प्रिया का जन्मदिन मनाते नजर आएंगे, जिससे प्रिया को बड़ा आश्चर्य होगा। जब वो राम और उनकी बेटी पीहू को डांस करते देखेंगी, तो उनका दिल भी पिघलने लगेगा।
आरोही ने इस खास अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, मुझे वाकई वो ड्रेस पसंद आई, जो प्रिया दी ने पहनी थी। मुझे इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा, क्योंकि मैंने इतनी प्यारी पोशाक पहनी थी और हम तीनों मिलकर बहुत मजा ले रहे थे। मैंने नकुल भैया के साथ डांस किया, जो वाकई बहुत अच्छे डांसर हैं। उन्होंने मुझे कुछ स्टेप्स सिखाए और मुझे अपने निर्देशों का पालन करने के लिए कहा, जो मैंने किया। प्रिया दी कमाल की लग रही थीं और मैंने अपनी मां से मुझे मेरे जन्मदिन उस तरह की पोशाक गिफ्ट में देने के लिए कहा है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक की परेशानी के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 58 साल के राजू श्रीवास्तव को ट्रेडम...
तापसी पन्नू दोबारा में दो अलग अलग किरदार निभाने के लिए हैं तैयार