खूंटाघाट व घोंघा जलाशय के खोले जाएंगे गेट 7 को

Posted On:- 2022-08-05




बिलासपुर (वीएनएस)। खूंटाघाट व घोंघा जलाशय से खरीफ  फसलों की सिंचाई के लिए 7 अगस्त को पानी छोड़ा जाएगा। जल संसाधन विभाग की ओर से इस दिन सुबह 8 बजे नहरों के कपाट खोल दिये जाएंगे। इससे मस्तुरी व बिल्हा विकासखंड के 208 गांवों में अल्प वर्षा से प्रभावित फसलों को जीवनदान मिलेगा। खेती-किसानी के कार्यों को गति मिलेगी। खूंटाघाट जलाशय में वर्तमान में 88 प्रतिशत व घोंघा जलाशय में 59 प्रतिशत जलभराव उपलब्ध है। गौरतलब है कि कमिश्नर डॉ संजय अलंग व कलेक्टर सौरभकुमार ने स्वयं मस्तुरी तहसील के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर फसलों की स्थिति का अवलोकन किया था। जनप्रतिनिधियों व किसानों ने जलाशयों से पानी छोडऩे की मांग रखी थी।

जल संसाधन विभाग खारंग के कार्यपालन अभियंता ने आज यहां बताया कि खूंटाघाट जलाशय के बांयी व दायी दोनों तट नहरों तथा घोंघा जलाशय की नहरों से पानी छोड़ा जाएगा। मुख्य नहर की वितरक शाखा व उप शाखा नहरों में उनकी क्षमता के अनुरूप सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य नहर के अंतिम छोर तक निर्बाध सिंचाई के लिए मैदानी अमलों को दिन-रात पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये हैं। क्षेत्र के किसानों से सहयोग की अपील की गई है, कि वे पानी व नहर को सुरक्षित रखते हुये जरूरत के मुताबिक ही पानी का उपयोग करें। मछली मारने वालों और अन्य असामाजिक किस्म के लोगों की ओर से रात में नहर के पानी को हेडअप कर रोकने की प्रवृत्ति को देखते हुए रात में भी पेट्रोलिंग किया जाएगा। नहर पाटने या पम्प अथवा अन्य माध्यम से अवैधानिक रूप से सिंचाई करने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।




Related News
thumb

दीप प्रज्वलित कर शत-प्रतिशत मतदान करने का दिया गया संदेश

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में आज शाम को मतदाता ...


thumb

जिला प्रशासन ने रूकवाया बाल विवाह

कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशानुसार व जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन व जिला बाल संरक्षण अधिकारी अन...


thumb

दिव्यांगजनों के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने सक्षम ऐप बेहतर मा...

भारत का चुनाव आयोग दिव्यांग लोगों (पीडब्ल्यूडी) को अनुकूलित सेवाएं प्रदान करके मतदाता पहचान और पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में काम कर र...


thumb

लोकसभा चुनाव हे, 26 तारीख के मतदान हे, तै ह 24 तारीख के गाड़ी म बइठ...

जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप अंतर्गत अनोखी तरकीब निकाली गई है। पलायन करने वाले परिवारों क...


thumb

लोकसभा निर्वाचन : होम वोटिंग के लिए मतदान अधिकारियों को दिया गया प्...

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं ...


thumb

कान्फ्लुएंस कॉलेज के युवा विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर...

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा, महिला एवं सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए...