सीएम योगी ने 150 बसों को दिखाई झंडी, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं मिलेगी मुफ्त सेवा

Posted On:- 2022-08-10




लखनऊ (वीएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को परिवहन निगम की 150 बसों को जनता को समर्पित किया। पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर यह बसें खासतौर से माताओं बहनों को निशुल्क रूप से गंतव्य तक पहुंचाएंगी। 75 जनपदों को दो दो बसें मिल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने झांसी, बरेली और अलीगढ़ के ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर का भी अनावरण किया। साथ ही सारथी हाल फिरोजाबाद का भी शिलान्यास किया। उन्होंने अलीगढ़ नौझील कांठ हैदरगढ़ और सिग्नेचर बस अड्डा का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी ने एलान किया कि जल्द ही 60 वर्ष से ऊपर की माता बहनों को फ्री में यात्रा कराने की योजना भी शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी का वास्ता सड़क पर उतरते ही हमारी बसों से पड़ता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपनी परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करें । 2019 के कुंभ प्रयागराज के दौरान हमने जो बसें खरीदी थी उन्हें भी हमने परिवहन निगम को समर्पित कर दिया जिन्होंने कोरोना महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। ये बसें खासतौर से कोरोना में प्रवासी कामगारों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम आईं। रोडवेज ने 1 करोड़ से अधिक लोगों को अपने प्रदेश के अंदर और यूपी से बाहर दूसरे प्रदेशों तक पहुंचाया।

40 लाख लोग तो केवल उत्तर प्रदेश के थे और 30 लाख कामगार बिहार के थे। इसके अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, राजस्थान और हरियाणा के लोगों को निशुल्क सेवा प्रदान की गई । उन्होंने कहा कि मानवता का इससे बड़ा उदाहरण और कोई नहीं मिल सकता। 24 करोड़ श्रद्धालुओं को कुंभ में सेवाएं दी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से बस स्टेशनों को हाईक्लास व्यवस्था में बदलना होगा। 1,10,000 से अधिक गांवों को बसों से जोड़ने का लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने बस स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जब भारत के एयरपोर्ट विश्व स्तरीय बन सकते हैं तो बस अड्डे क्यों नहीं। इसी तर्ज पर उनका विकास किया जाए। बस अड्डों पर सभी सुविधाएं हों। अन्य राज्यों के साथ भी बेहतर से बेहतर कनेक्टिविटी की जाए।



Related News
thumb

स्विमिंग पूल में 16 साल के लड़के की डूबने से मौत

महाराष्ट्र के लातूर में एक स्विमिंग पूल में तैरने गए 16 वर्षीय लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पो...


thumb

अब तक डेढ़ करोड़ लोग कर चुके हैं रामलला के दर्शन

इसी साल 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की थी, जिसके बाद से ही वहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्री रा...


thumb

मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता साक्षरता क्लब का गठन

भागीरथ सिलावट शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंत...


thumb

बैलून करेंगे मतदाताओं को जागरूक

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां तेजी से जारी हैं। इसी क्रम में नगर निगम उज्जैन एवं नगर पर...


thumb

मतदाता जागरूकता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत जिले के शहरी एवं ...


thumb

ग्राम पंचायतों का बदल रहा है स्‍वरूप

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में व्‍यवस्‍थाएं बेहतर करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्‍य कार्यपालन अधि...