बेरोजगारी भत्ते को लेकर रायगढ़ भाजपा का जंगी प्रदर्शन

Posted On:- 2022-08-12




कलेक्टोरेट का किया घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ (वीएनएस)। प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर यूथ आइकॉन भाजपा नेता ओपी चौधरी व प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रायगढ़ में बेरोजगारी व बेरोजगारी भत्ता को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाई जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए जहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट का घेराव किया। पुलिस बल की ओर से प्रदर्शनकारियों को रोकने बैरिकेडिंग लगाए गए थे। लेकिन भाजपाई बेरिकेड्स तोड़ने में सफल रहे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी भी हुई। जिसके बाद प्रदर्शकारी सड़क पर बैठ गए और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद बेरोजगारी भत्ता दिलाने राज्यपाल के नाम एसडीएम गगन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

बघेल सरकार युवाओं को छल रही
रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ने कहा कि भूपेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता व 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज 44 माह बाद भी किसी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है।रोजगार के नाम पर सिर्फ 20 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है. उन्हें बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर पांच लाख युवाओं को रोजगार दे दिया गया है।छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है। उसके विरोध में हमने कलेक्ट्रेड का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है अगर इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो आगामी 24 अगस्त को हम विधानसभा का घेराव करेंगे।



Related News
thumb

नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारियों ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने निक...

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ...


thumb

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल स्वीप जिला पंचायत दुर्ग अश्वनी देवांगन के मार्गदर...


thumb

डाकमत पत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी की बैठक संपन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा एवं नोडल अधिकारी डाक मत पत्र दशरथ सिंह राजपू...


thumb

लोकसभा निर्वाचन : प्रशिक्षणों की प्रस्तावित कार्य योजना तैयार

लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षणों की प्रस्तावित कार्य योजना तैयार की गई है।


thumb

जप्त नकदी को अवमुक्त करने एवं शिकायतों के निराकरण हेतु समिति गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान जप्त की गई नकदी इत्यादि को अवमुक्त करने के लिए ...