यह भी तो बदलाव है

Posted On:- 2022-08-14




देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इन सालों में देश में बहुत बदलाव हुए हैं। राजनीतिक बदलाव, सामाजिक बदलाव, आर्थिक वदलाव, वैचारिक बदलाव हुऐ हैं। देश सशक्त हुआ है, देश की बहुसंख्यक जनता जागरूक हो रही है। वह अपनी ताकत को पहचान रही है। वह समझ रही है कि कौन उनके साथ नहीं है तथा कौन उनके साथ है। देश की बहुसंख्यक जनता को बरसों तक यह पता नहीं था कि  उसकी ताकत क्या है।  इस देश में चाहे तो क्या कर सकती है। इसलिए कहा जाता है कि बहुसंख्यक जनता हनुमान की तरह है, उसे पता नहीं रहता कि उसकी अथाह ताकत है, उसे उसकी अथाह ताकत के बारे में जब कोई बताता है तो वह समझती है। वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करती है। वह चुपचाप  करती है जिसकी कल्पना तक बहुत से लोग नहीं कर पाते हैं। सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा इसका एक अच्छा उदाहरण है कि इस देश के चुप रहने वाली, कुछ नहीं करने वाली जनता जब करने पर आती है तो वह क्या कर सकती है। सुपर स्टार आमिर खान को इस बात का गुरुर था कि उसकी फिल्म इतनी अच्छी होती है कि उसे सुपर हिट से होने से कोई रोक नहीं सकता। वह बहुसंख्यक समाज के बारे में कुछ भी बोलकर इस देश में सुपर स्टार बने रह सकते हैं। उनकी बनाई हर फिल्म बहुसंख्यक समाज के खिलाफ कुछ भी बोलकर सुपर हिट हो सकती है। बहुसंख्यक समाज ने उनके गुरुर को तोड़़ दिया है। बहुसंख्यक जनता ने बता दिया है कि  तुम सुपरस्टार हो तो हमारी बदौलत हो, तुम्हारी मूवी करोड़ो रुपए कमाती है तो हमारी बदौलत। हम तुम्हारी पिक्चर देखने जाते हैं, इसलिए तुम्हारी पिक्चर अच्छी है। हम नही देखने जाऐगे तो तुम सुपरस्टार नहीं रह सकते, हम देखने नहीं जाएंगे तो तुम्हारी पिक्चर सुपर हिट नहीं हो सकती। हम पिक्चर नहीं देखने जाएंगे तो तुम करोड़ो रुपए कमा नहीं सकते, तुम अरबपति नहीं बन सकते। आमिर खान के साथ ही बालीवुड के उन तमाम लोगों के लिए भी लालसिंह चड्डा का पहले दो दिन खास बिजनेस नही करना सबक है जो सोचते हैं कि बहुसंख्यक समाज का मजाक उड़ाकर अब बिजनेस कर सकते हैं। बहुत सालों से यही हो रहा था बहुसंख्यक समाज का मजाक उड़ाया जा रहा था, उसकी सभ्यता संस्कृति बुरा बताया जा रहा था, इस देश के लोग पैसा देखर देखने जाते थे। कही किसी को गुस्सा नहीं आता था, अब वक्त बदल गया है। अब बहुसंख्यक समाज जाग गया है, उसे अपनी ताकत का पता चल गया है कि वह उनके साथ जो उसके साथ नहीं है,क्या कर सकता है। वह दूसरे समाजों की तरह न तो नमाज के बाद पत्थर लेकर निकलता है, न ही ही कही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है। न ही किसी गाली देता है, न ही किसी को मारती पीटता है, न ही किसी सरकार या पुलिस की उसे जरूरत है। वह किसी की मदद नहीं लेता है। वह कोई आंदोलन नहीं करता है , वह किसी तो डराता नहीं है। वह घर से ही नहीं निकलता है। यह पहली बार इस देश में हुआ है कि बहुसंख्यक समाज ने किसी पिक्चर को देखने के लिए घर से नहीं निकलने का फैसला किया।  पहले दिन सौ करोड़ कमान वाले की पिक्चर सौ करोड़ का बिजनेस नहीं कर सकी। अब ऐसी कोई पिक्चर इस देश में  सौ करोड़ का बिजनेस नहीं कर सकेगी जिसमेें यह कहा जाए कि पूजा पाठ करने से दंगा होता है। बहुसंख्यक समाज को जागने में  75 जरूर लग गए लेकिन वह आग गया है तो वह सब अब नहीं होगा जो अब तक उसके साथ होता आ रहा था। उसे सबक सिखाना आता है, शांति से सबक सिखाना आता है, वह सभी को शांति से सबक सिखा रहा है। इसे असहिष्णु कहा गया तो उसने असहिष्णु कहने वाला को सबक सिखाया। उसे आतंकवादी बताने की कोशिश की गई तो वह उनको शांति से सबक सिखाया। अब पिक्चर हो, साहित्य हो ऐसा कुछ नही ंचल सकता जिसमें बहुसख्यका को बुरा बताया गया हो। वह जमाना गया, अब जमाना बदल गया है तथा इसे बहुसंख्यकक समाज ही बदल रहा है।अब जमाना बहुसंख्यक समाज का है, आप  उसे नाराज करके घाटे में ही रहेंगे। उसे नाराज करके आप कोई बिजनेस नहीं कर सकते। उसे नाराज करके आप कोई चुनाव नहीं जीत सकते। आप बहुसंख्यक समाज के हैं या नहीं है, लेकिन आप उसकी परवाह नही करेंगे तो वह भी आपकी परवाह नहीं करेगा। लाल सिंह चड्डा का फ्लाप होना उन सभी के लिए सबक है,जो बहुसंख्यक समाज के साथ नहीं है।



Related News
thumb

बड़ी सफलता है तो बड़ी प्रतिक्रिया तो होगी ही

जब भी किसी सरकार को बड़ी सफलता मिलती है तो वह सरकार के साथ ही एक राजनीतिक दल की भी सफलता होती है।यह सफलता जितनी बड़ी होती है,उस पर होने वाली प्रतिक...


thumb

साय सरकार का नाम दर्ज हो गया इतिहास में

किसी भी राज्य में सरकारे आती जाती रहती हैं, मुख्यमंत्री बदलते रहते हैं। हर सीएम को अपने समय में कोई बड़ा काम करने का मौका तो रहता ही है। कोई ऐतिहा...


thumb

पार्टी में जीत का जज्बा होना चाहिए

कोई आदमी हो, कोई परिवार हो, कोई राजनीितिक दल हो वह जीतता तब है जब उसमें जीत का जज्बा होता है, जीतने का उत्साह होता है। सीएम से लेकर सामान्य कार्यकर...


thumb

चुनाव घोषणापत्र तो ऐसा ही होना चाहिए...

लोकसभा चुनाव के लिए देश के कई राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का इंतजार किया जा रहा था, वह भी रविव...


thumb

क्या कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी...

चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तरह तरह के बयान देेते रहते हैंं। कई बयान तो बार-बार रिपीट किए जाते हैं। पर कई बयान रोचक होते हैं और सच...


thumb

आम लोगों का भरोसा टूटना अच्छी बात नहीं है...

केजरीवाल दूसरे दलों के नेताओं के समान खुद को नहीं मानते थे,वह खुद को सबसे अलग मानते थे। वह शुरू में बाकी सभी दलों को भ्रष्टाचार करने वाले और खुद को...