आजादी का संदेश लेकर विधायक, कलेक्टर-एसपी सहित नागरिकों ने लगाई स्वतंत्रता दौड़

Posted On:- 2022-08-14




कोण्डागांव (वीएनएस)। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के पहले दिन 14 अगस्त को जिला मुख्यालय कोण्डागांव में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता को अक्षुण रखने नगर के फारेस्ट नाका तिराहा से विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ नगर के युवा, जनप्रतिनिधी और नागरिक स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस स्वतंत्रता दौड़ में बरिश के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं तथा नागरिकों ने उत्साहपूर्वक शिरकत की।

यह दौड़ फारेस्ट नाका से शुरू होकर जय स्तंभ चौक में संपन्न हुई। इस अवसर पर विधायक मोहन मरकाम ने नागरिकों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों के योगदान को स्मरण कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सदभावना को अक्षुण बनाये रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होने देशभक्ति की भावना और जुनून के साथ स्वतंत्रता दौड़ में शामिल नागरिकों और युवाओं को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दौड़ का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करना है और लोगों को जागरूक करना है। उन्होने स्वतंत्रता दौड़ में स्वतंत्रता में स्वस्फूर्त होकर शामिल होने वाले सभी लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे बधाई दी। इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी नागरिकों का आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बारिश के बावजूद स्वतंत्रता दौड़ में सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया, यह देशभक्ति और सदभावना को रेखांकित करता है। उन्होने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् हमर तिरंगा अभियान में व्यापक सहभागिता निभाने की अपील करते हुए जिलेवासियों को अपने घरों में सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने को आग्रह किया। वहीं सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं, कार्यालयों में ध्वजारोहण करने के लिए पहल किये जाने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और नागरिक मौजूद थे।



Related News
thumb

भूपेश बघेल के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने चुनाव आयोग पहुंची शिकायत...

लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट से चुनावी मैदान में उतरे भूपेश बघेल की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद एक आरोप लगने के बाद भूपेश बघे...


thumb

छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला आरपीआई का समर्थन

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रामदास आठवले ने इस स...


thumb

ड्रग तस्कर और कथित लेडी डॉन पति के साथ गिरफ्तार

निजता अभियान के तहत कबीर नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में कथित लेडी डॉन और उसके पति को एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया ...


thumb

चुनाव प्रशिक्षण की तिथि बदली, मसीही समाज ने माना आभार

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण अप्रैल में होगा। राज्य के हजारों मसीहियों ने लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण की तिथि बदलने की मांग की थी। 29 मार्च को प्रभु...


thumb

संजीदगी के साथ मनेगा गुड फ्राइडे, गिरजाघरों में होगी आराधना

प्रभु यीशु का मानव जाति के उद्धार के लिए दिए गए बलिदान का स्मरण दिवस गुड फ्राइडे शुक्रवार को संजीदगी के साथ मनेगा। इस मौके पर होली क्रास स्कूल से स...


thumb

आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं गृहमंत्री शर्मा : कांग्रेस

गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा होली मिलन समारोह के माध्यम से आम नागरिकों से ज्ञापन लिये जाने की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से क...