कंडेल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

Posted On:- 2022-08-14




स्वास्थ्य शिविर में किया गया लोगों को लाभान्वित

धमतरी (वीएनएस)। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के कंडेल स्थित निवास के सामने रविवार को तिरंगा फहरा कर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम की शुरुवात की गई। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस गौरव गांव कंडेल में नहर सत्याग्रह के मुख्य प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के परपोते यतीश श्रीवास्तव ने सुबह 10 बजे तिरंगा फहराया। इस दौरान तिरंगा यात्रा में ग्रामीणों जिनमें ग्रीन आर्मी की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान शामिल रहे ने रैली में 75 मीटर लंबे तिरंगे को बड़ी शान से पकड़कर विभिन्न गलियों से होते हुए कंडेल नहर सत्याग्रह की स्मृति में बनाए गए उद्यान तक पहुंचे।
 
अमृत सरोवर के सामने स्थित नहर सत्यागृह की स्मृति में बने उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की मूर्ति में माल्यार्पण किया। साथ ही उद्यान के बाजू में विकसित किए गए अमृत सरोवर में कलेक्टर सहित उपस्थितों ने छायादार और फलदार पौधे लगाए । ग्राम पंचायत कंडेल स्थित इस उद्यान में प्राथमिक मछुआ सहकारी समिति कंडेल को मछली पालन विभाग की योजना के तहत तीन वर्षीय अनुदान सहायता योजना अंतर्गत पांच नग जाल का वितरण किया गया। इस समिति में 75 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। साथ ही कलेक्टर द्वारा गौठान समिति के अध्यक्ष को प्राथमिक उपचार किट का वितरण किया गया। इस दौरान चरवाहा प्रोत्साहन राशि, महिला स्व सहायता समूह को बकरी ईकाई के लिए पोषण आहार, विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार पशुपालन कैलेंडर और डायरी  पशुपालकों को कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया गया।

इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त उद्बोधन कार्यक्रम में कलेक्टर ने उपस्थितों को आजादी की 75 वें वर्षगांठ की ढेरों बधाईयां दी। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में धमतरी ज़िले का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कंडेल नहर सत्याग्रह में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन के लिए देश के 75 स्थलों का चयन किया गया है।  इनमें से एक धमतरी जिले का ग्राम कंडेल भी है। यह वास्तव में हमारे लिए गौरव की बात है। यह महोत्सव एक तरह से आजादी में हमारे पूर्वजों के योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराने और हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मान-सम्मान को उनकी आंखों में और बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है। इस कड़ी में 11 से 17 अगस्त तक प्रदेश सरकार घर-घर तिरंगा का आयोजन भी कर रही है। अतः सबसे अनुरोध है कि इसमें अपना योगदान दें और घरों में शान से तिरंगा लगाएं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 75 सप्ताह पहले से विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में कंडेल में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को ध्यान में रख कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर कंडेल के कवि मुरहा राम कमलवंशी ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह और स्वतंत्रता में उनके योगदान को याद किया।

कंडेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
आज कंडेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों का स्वतंत्रता पर आधारित रंगोली, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों की ड्रॉइंग प्रतियोगिता, महिलाओं द्वारा स्तनपान पर रंगोली और पोषण आहार से संबंधित सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के नन्हें-मुन्ने बच्चे महात्मा गांधी का भेष धारण किए हुए थे, जिसे देख लोग सहसा उनकी ओर आकर्षित हो रहे थे। कलेक्टर ने इन सबका अवलोकन कर काफी सराहा और सभी में देश प्रेम के लिए और ऊर्जा का संचार करने पर बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि आज की रंगोली, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी हिस्सा लिए, उनमें पहले तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ज़िला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूल परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी कलेक्टर ने अवलोकन किया।  गौरव ग्राम कंडेल में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां पशुओं की जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



Related News
thumb

जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी आचार संहिता का अनिवार्यतः पालन ...

कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज शाम समय-सीमा की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग...


thumb

कलेक्टर, सीईओ व आला अधिकारियों ने क्रिकेट खेलकर मतदाता जागरूकता का ...

जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आज आयोजित स्वीप क्रिकेट मैच में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिल...


thumb

नगर पंचायत, नगर निगम व ग्राम पंचायतों में किया जा रहा मतदाता जागरूक...

स्वीप कार्यक्रम के तहत 233 ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली निकाली जा रही है। नगर पंचा...


thumb

लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने जनजागरूकता के लिए जज्बे के साथ किय...

लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने के लिए जनजागरूकता हेतु जज्बे के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्धत...


thumb

महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए किया आव्हान

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत आज छुरिया के हाईस्कूल मैदान में महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर जनसामान्य को जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए आव्हा...


thumb

लोकसभा निर्वाचन : पांच अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप...