बाढ़ व जलभराव से उत्पन्न हालात से लोगों को राहत दिलाने में युद्धस्तर पर जुटा प्रशासन

Posted On:- 2022-08-14




बिलासपुर (वीएनएस)। अत्यधिक बारिश और बाढ़ की स्थिति से निपटने में जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र की निचली बस्तियों में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया हैं। वहीं फसल व मकान क्षति का सर्वे कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सौरभकुमार स्वयं राहत व बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी सहित जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदार प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

एस डी एम भारद्वाज ने शहर में लिया राहत कार्यों का जायजा :

बिलासपुर नगर निगम के सिरगिट्टीए मन्नडोल में गोकने नाला में उफान के कारण बस्ती में जल भराव होने पर एसडीएम बिलासपुर तुलाराम भारद्वाज व तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव की ओर से अपने टीम के साथ प्रभावित इलाके पर पहुंच कर स्थितियों का निरीक्षण किया गया। संबंधित क्षेत्र में बने राहत कैंप में सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था कराई गई तथा संबंधित पटवारियों को उक्त इलाके में हुई सभी प्रकार की क्षतियों का आंकलन कर तत्काल विधिवत प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि यथा संभव उचित क्षतिपूर्ति सहयोग राशि प्रभावितों को प्रदाय किया जा सके। साथ में एसडीआरएफ की टीम मौके पर प्रभावितों को कैंप तक पहुंचाने और राहत कार्य हेतु मुस्तैदी से लगी हुई है।

बिल्हा एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा :

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिल्हा अमित गुप्ता की ओर से मनियारी, शिवनाथ व अरपा नदी के किनारे स्थित गांव मोहदा, अट्टर्रा, पोसरी, अमेरीकापा, उडऩताल, अमलडीहा, मंगला का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ दौरा किया गया। मौक़े पर पटवारी, कोटवार, सरपंच व सचिव उपस्थित मिले। उन्होंने पंचायत भवन व स्कूल में बनाये गये अस्थायी शिविर का भी निरीक्षण किया गया। बढ़ते जल स्तर पर सतत निगरानी रखने व प्रभावितों के लिये सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिया गया। जनहानि, पशु हानि, फसल क्षति, मकान क्षति का आंकलन कर भुगतान करने का निर्देश तहसीलदार व पटवारियों को दिया गया।

बाढ़ में फंसे लोगों को होमगार्ड की मदद से सुरक्षित निकाला गया : 

होमगॉर्ड की एस डी आर एफ  टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। सिरगिट्टी के देवार पारा मोहल्ले में गोकने नाला में अत्यधिक पानी के कारण पूरी बस्ती के लोग  बाड़ में घिर गए थे, जिनको एस डी आर एफ  बिलासपुर और परसदा एसडी आर एफ  के जवानों की ओर से संयुक्त रूप से बाड़ में फंसे 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। देवार पारा में एक गर्भवती महिला को भी जो घर में फसी थी को उसके परिवार सहित सुरक्षित बाहर निकाला गया। पचपेड़ी थाना के ग्राम जोंधरा अंतर्गत शिवनाथ नदी की बाढ़ में फंसे दो परिवार के 6 लोगों को एसडीआरएफ  होमगार्ड बिलासपुर की टीम की ओर से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

निगम कर्मियों की छुट्टी निरस्तए व्यवस्था बनाने निगम ने झोंकी ताकत :

नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने बताया की शहर में बाढ़ व जलभराव की हालात को देखते हुए सभी कर्मियो की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। सबको राहत व बचाव के कार्य में झोंक दिया गया है। गोकने नाला में बाढ़ शहर के लिए कहर साबित हुई है। सकरीएउसलापुर मन्नाडोल में जलभराव का प्रमुख कारण बना है। करीब 3 सौ से ज्यादा प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है। सभी सामुदायिक भवनों और स्कूलों को राहत शिविर बनाए गए हैं। भोजन पानी और सोने की व्यवस्था शिविर स्थलों में की गई है। बड़े-बड़े जेसीबी मशीनों से अवरोधों को हटाकर और लाइनिंग बनाकर जलभराव को दूर किया जा रहा है। अरपा भैंसाझार परियोजना से भी पानी छोडऩे की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषकर मंगला, कुदुदंड, चांटापारा और गोंडपारा टीम तैनात कर मुनादी कराई गई है। चकरभांठा एयरपोर्ट के रनवे से भी मशीन से पानी खींचकर बाहर किया गया।




Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला आरपीआई का समर्थन

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रामदास आठवले ने इस स...


thumb

ड्रग तस्कर और कथित लेडी डॉन पति के साथ गिरफ्तार

निजता अभियान के तहत कबीर नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में कथित लेडी डॉन और उसके पति को एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया ...


thumb

चुनाव प्रशिक्षण की तिथि बदली, मसीही समाज ने माना आभार

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण अप्रैल में होगा। राज्य के हजारों मसीहियों ने लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण की तिथि बदलने की मांग की थी। 29 मार्च को प्रभु...


thumb

संजीदगी के साथ मनेगा गुड फ्राइडे, गिरजाघरों में होगी आराधना

प्रभु यीशु का मानव जाति के उद्धार के लिए दिए गए बलिदान का स्मरण दिवस गुड फ्राइडे शुक्रवार को संजीदगी के साथ मनेगा। इस मौके पर होली क्रास स्कूल से स...


thumb

आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं गृहमंत्री शर्मा : कांग्रेस

गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा होली मिलन समारोह के माध्यम से आम नागरिकों से ज्ञापन लिये जाने की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से क...


thumb

आलाकमान के आश्वासन के बाद जगदीश कौशिक ने तोड़ा अनशन...

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने और टिकट नहीं मिलने की नाराजगी के साथ आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जगदीश क...