आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक 16 किलोमीटर की पदयात्रा 18 को

Posted On:- 2022-07-14




मंत्री अकबर के निर्देश पर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

कवर्धा (वीएनएस)। कबीरधाम जिले में प्रतिवर्ष श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आयोजित होने वाली भोरमदेव पदयात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। इस वर्ष श्रावण माह के प्रथम सोमवार 18 जुलाई को यह पदयात्रा होगी। 18 जुलाई सोमवार को सुबह 7 बजे कवर्धा स्थित बुढ़ा महादेव मंदिर से पदयात्रा रवाना होगी। छत्तीसगढ़ के पुरात्तव, धार्मिक, पर्यटन स्थल और जन आस्था के केन्द्र के रूप से विख्यात ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर तक यह पदयात्रा सदियों से चली आ रही है। हालांकि प्रशासनिक तौर पर आमजनों के सहयोग से कवर्धा के बुढ़ामहादेव मंदिर से यह पदयात्रा 2008 से अनवरत जारी है। कोरोना वायरस कोविड 19 की संक्रमण के रोकथाम व उनके बचाव के लिए यह पदयात्रा पिछले दो वर्ष तक स्थगित था। जिले अथवा जिले से बाहर से आने वाले पदयात्रियों के लिए रोड़ मैप भी तैयार किया गया है।

दो वर्षों के अंतराल में आयोजित होने वाले इस पदयात्रा और पदयात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कवर्धा विधायक व केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर कलेक्टर जनमेजय महोबे और जिला प्रशासन की पूरी टीम और भोरमदेव सनातन तीर्थ ट्रस्ट तैयारियों में लगा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में विगत दिनों भोरमदेव पदयात्रा की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधि, नागरिक, समाजसेवी संगठनों, मीडिया के प्रतिनिधियों  की संयुक्त बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में पदयात्रा के संबंध में आवश्यक सुझाव भी आए थे। सुझावों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां भी की जा रही है।

कलेक्टर महोबे के निर्देश पर कवर्धा के बुढ़ामहादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक लगभग 16 किलोमीटर तक की इस पदयात्रा में शामिल गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चों, समाजसेवी संगठनों सहित आमजनों के लिए हर एक से दो किलोमीटर की अंतराल में पानी पाउच, शीतल पेय, नीबू-शरबत, चाय नास्ता की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था नौ अलग-अलग गांव व स्थानों पर रहेगी। इसके साथ स्वास्थ्य शिविर भी लगाई जाएगी। पदयात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। पदयात्रा के साथ-साथ एम्बूलेंस भी चलेगी। साथ ही चिकित्सक सहित उपचार की पूरी व्यवस्था और इलेक्ट्रॉल पावडर व ग्लूकोज इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। पदयात्रा के साथ-साथ उस दिन आमजनों व रहगीरों को सुगम यातायात में कोई परेशानी ना हो इसके लिए यातायात, पेट्रोलिंग वाहन व आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक वर्ष की भांति पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक सोमवार को  ज्वाईन  हैंडस परिवार के सहयोग से भोरमदेव मंदिर के समीप  निःशुल्क खीर-पुड़ी सहित भोजन की व्यवस्था की जाएगी।  
 
पदयात्रियों के लिए चाय-नाश्ता, पानी और नीबू शरत की व्यवस्था इन गांवों व स्थानों पर रहेगी, प्रत्येक सोमवार को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था

कवर्धा के बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक लगभग 16 किलोमीटर की इस पदयात्रा के दौरान पदयात्रियों के लिए नौ अलग-अलग गांव  व स्थानों पर चाय-नास्ता, पानी और नीबू शरत की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन सभी स्थानों पर इलेक्ट्रॉल पावडर व ग्लूकोज सहित आवश्यक दवाइयों के साथ मेडिकल की टीम उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए स्थल व गांव का भी चयन किया गया है। उन चिन्हांकित स्थलों में बुढ़ा महोदव मंदिर, भोरमदेव मंदिर, बिजली ऑफिस के पास, समनापुर, रेंगाखार खुर्द, कोडार, राजानवागांव, छपरी, बाघूटोला और गौ-शाला छपरी शामिल है। इन स्थनों पर कलेक्टर ने चाय,नास्ता, पानी, नीबू शरबत, रखने के निर्देश दिए है। इन सभी स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए है। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक सोमवार को ज्वाईन हैंडस परिवार के सहयोग से भोरमदेव मंदिर के समीप खीर-पुड़ी सहित व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।



Related News
thumb

कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने आज सेजबहार स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सेजबहार रायपुर और बीटीआई मैदान शंकर नगर स्थित श...


thumb

निर्वाचन कार्यों के निष्पादन के लिए निर्मित कक्षों का कलेक्टर डॉ. ग...

कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह आज लोकसभा चुनाव की तैयारी के परिपेक्ष में कलेक्टर परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने नियंत्रण कक्ष, एम...


thumb

आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटो के भीतर सार्वजनिक स्थानों से...

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई...


thumb

आचार संहिता लगते ही जिला संयुक्त कार्यालय में संपत्ति विरूपण के तहत...

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लगने के साथ ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के नि...


thumb

संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत आचार संहिता लगते ही जिले के विभिन्न क...

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला मुख्यालय में संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।


thumb

उल्लास नव भारत साक्षरता महापरीक्षा में मतदाता जागरूकता का दिलाया गय...

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास तथा जिला नोडल स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के निर्देशन तथा सहायक नोडल स्वीप ए...