क्षमा करना और गलती को सुधारना सीखो : आचार्य विशुद्ध सागर

Posted On:- 2022-07-20




रायपुर (वीएनएस)। सन्मति नगर फाफाडीह में ससंघ विराजमान आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने बुधवार को चातुर्मासिक प्रवचनमाला में कहा कि क्षमा करना और गलती सुधारना सीखो। माता-पिता ने अपने बच्चों की बचपन से लेकर न जाने कितनी गलतियों को क्षमा किया है। यदि वृद्ध माता-पिता की एक गलती को क्षमा नहीं कर सको तो तुम कैसे बेटे हो। यदि माता-पिता तुम्हारी गलती को क्षमा नहीं करते तो तुम आज समाज में,सभा में नहीं बैठे होते। ऐसे ही गुरु शिष्यों की गलती को क्षमा न करें तो आज मुनि परंपरा विलीन हो जाएगी। श्रमण संस्कृति कहती है हर व्यक्ति भगवान बनकर नहीं आता है, हर व्यक्ति भगवान पुरुषार्थ से बनता है।

आचार्य ने कहा कि घर को स्वर्ग बना कर रखना चाहते हो तो गलती को क्षमा करना सीखो और गलती को सुधारना सीखो। कुछ गलती कह कर सुधरवायी जाती है,कुछ गलती  अपना जीवन सम्यक जियो देखने वाला स्वयं सुधर जाएगा। किसी व्यक्ति के अपशब्दों का जवाब मीठा बोल कर दो। यदि आपने भी अपशब्द कह दिए तो वह श्रेष्ठ हो जाएगा। उसने आपको प्रभावित कर दिया और आप को अपशब्द कहना सीखा दिया। कोई गलती कर रहा हो आप मुंह मोड़ लेना। उसको शर्म आएगी और वह कहेगा क्षमा करना भूल हो गई। यदि आपने उसे डांट दिया तो वह वीर हो गया।

आचार्य ने कहा कि पाप से बचो। जितना दूसरों से बचने के लिए तुम बचते हो, इतना पापों से बचने के लिए बचने लग जाओ तो तुम ही परमात्मा बन जाओगे। लोक मर्यादा, राष्ट्र, देश, शासन के पीछे बहुत सारे तुम काम नहीं करते हो। सामाजिक व्यवस्था राजा के भय के पीछे तुम बहुत से काम नहीं करते हो। यदि यह काम पाप के भय से न करो तो आप धर्मात्मा हो जाओगे। काले कैमरे से डर कर जीते हो ऐसे ही काले पापों से डर कर जियो तो कैमरे की क्या जरूरत पड़ेगी। प्रभु के कैवल्य से डरिए, कर्मों से डरिए।

आचार्य ने कहा कि जो मिलता है वही स्वाद आता है। आटे में नमक मिल जाए तो नमकीन हो जाता है। आटे में शक्कर मिल जाए तो मीठा हो जाता है। ऐसे ही आत्मा तो आत्मा ही होती है। जिसने हिंसा,झूठ,चोरी, कुशील, परिग्रह मिला दिया तो नारकीय बन जाता है। जिसने मायाचारी मिलाई वह पशु बन जाता है। जिसने संयम,सम्यक मिलाया वह देव बन जाता है। जिसने शांत परिणाम रखे वह मनुष्य बन जाता है। जो कुछ भी नहीं मिलाता वह भगवान बन जाता है। आत्मा स्वतंत्र है,जिसके शरीर में चले जाए उसकी अनुभूति लेती है।

विशुद्ध वर्षा योग समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष बाकलीवाल व मनोज पांड्या,कोषाध्यक्ष मनोज सेठी ने बताया कि आज मंगलाचरण मंच संचालक अरविंद जैन ने किया। दीप प्रज्वलन ऋषभ जी नांदेड, निर्मल छाबड़ा,यशवंत जैन,चंपालाल जी, मीठालाल जी, सुधीर बाकलीवाल, नरेंद्र जैन,भिंड से आए गुरु भक्तों ने किया। आज मुनि संकल्प सागर का भी मंगल प्रवचन हुआ। जिनवाणी स्तुति पाठ बाल ब्रह्मचारी निखिल छतरपुर ने किया। आचार्य को श्रीफल भेंट व अर्घ्य समर्पण मनोज, फणीराज, कजोड़मल, शिखरचंद्र वैशाली नगर, महेंद्र कुमार रायपुर सहित दुर्ग,राजिम,कटनी, जयपुर, भिंड, भिलाई सहित सकल दिगंबर जैन समाज के सभी गुरु भक्तों ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिनवाणी मां की स्तुति की गई।



Related News
thumb

137 मतदाता रथ में 12 सौ से अधिक दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को पहुंच...

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की नई पहल के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मतदान दिवस...


thumb

लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में कोण्डागांव में 72.01 प्रतिशत हुआ म...

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर संसदीय क्षेत्र हेतु मतदान 19 अप्रैल को संपादित किये गये। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भा...


thumb

बेचा और कड़ेनार के मतदान दलों की वापसी पर कलेक्टर ने किया स्वागत

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान के पश्चात् मतदान दलों की वापसी प्रारंभ हो गई है। सबसे पहले बेचा और कड़ेनार मतदान केन्द्र के मतदान अधिक...


thumb

मतदान दलों की वापसी प्रारंभ : संवेदनशील मतदान केन्द्रों में भी दिखा...

वामपंथ उग्रवाद से प्रभावित अतिसंवेदनशील गांव चेमा, आदनार और बयानार के मतदान केन्द्रों में भी मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। नक्सलियों द्वारा भय दिख...


thumb

बालोद पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी कोंडागांव से गिरफ्...

बालोद पुलिस ने ग्राम कोरगुड़ा निवासी फगुवा राम देवांगन के अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझा ली है। इस गुत्थी को सुलझाने में त्रिनयन (कैमरा जोड़ो) एप ने बड़ी स...


thumb

चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीद जवान के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में नियोजित सीआरपीएफ के शहीद आरक्षक देवेन्द्र कुमार के परिजन...