सफलता की कहानी : पशुपालन को आय संवृद्धि के लिए आधार बनाने जुटी हैं पशु सखियां

Posted On:- 2022-07-23




कोण्डागांव (वीएनएस)। भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि के साथ ही पशुपालन की एक अलग योगदान है। आज जब खेती-किसानी के लिए कृषि जोत भूमि में कमी और लागत में वृद्धि के मद्देनजर पशुपालन करना लाभप्रद व्यवसाय बन चुका है। विशेषकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पशुपालन को किसानों के साथ ही ग्रामीण अतिरिक्त आमदनी के लिए अपना रहे हैं। इस पशुपालन व्यवसाय को सुदृढ़ करने के लिए भारत सरकार की ओर से पशु सखी की अवधारणा को प्रारंभ किया गया है। 

बस्तर अंचल में जहां कृषि कार्य सहित वनोपज संग्रहण और पशुपालन जैसी गतिविधियों में महिलाओं की व्यापक सहभागिता है, जो घर-परिवार की जिम्मेदारी के साथ इन आर्थिक गतिविधियों में महत्ती भूमिका अदा करती हैं।  ऐसी स्थिति में यहां पर पशुपालन को बढ़ावा देने में पशु सखियों का अहम योगदान है। कोण्डागांव जिले में वतर्मान में कुल 230 पशु सखियां अपने इस कार्य को पूरी तरह समर्पित होकर कर रही हैं। जिससे जिले के किसानों, पशुपालकों और ग्रामीणों को पशुपालन के लिए सहूलियत हो रही है। इस बारे में बनियागांव निवासी पशुपालक कोसम साहू व कृष्णा राठौर बताते हैं, कि पशु सखियों की ओर से पशुपालन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराने के साथ ही पशुओं के उपचार, चारा उत्पादन के लिए समझाईश देने के फलस्वरूप वे इसे बेहतर ढंग से कर रहे हैं। इस गांव की पशु सखी सरस्वती साहू कहती हैं कि वे किसानों और पशुपालकों को पशुओं के उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, चारा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर पशुओं के उपचार, टीकाकरण, नस्ल सुधार में व्यापक सहयोग दे रही हैं। वहीं शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करती हैं। यहीं नही टीकाकरण और किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय के लिए बेहतर कार्य करने के लिए उसे विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया है। सरस्वती साहू ने कहा कि यह सब बिहान से जुड़ने और कार्य को समर्पित ढंग से करने के फलस्वरूप संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. शिशिरकांत पांडे सहित विभागीय अमले व आजीविका मिशन की ओर से पशु सखियों को प्रशिक्षण के साथ ही निरन्तर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिले में सेवारत इन सभी पशु सखियों को प्राथमिक पशु चिकित्सा, टीकाकरण, वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन, कृत्रिम गर्भाधान चारा उत्पादन व चारागाह विकास, पशुधन की देखभाल व प्रबंधन, नस्ल संवर्धन, शासन की योजनाओं के तहत् हितग्राही चयन संबंधी गहन प्रशिक्षण पशुपालन विभाग की ओर से दी गयी है। वहीं उक्त पशु सखियों को बेहतर और परिणाममूलक कार्य करने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। यही वजह है कि जिले के दूरस्थ ईलाकों में पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और आय संवृद्धि से ग्रामीण प्रफुल्लित हैं। वहीं पालतू मवेशियों के उपचार वं टीकाकरण, नस्ल सुधार का विस्तार हुआ है। 

जिले में पशु सखियों की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत् अब तक करीब 152 ग्राम पंचायतों के 166 ग्रामों में 32462 गाय, 7656 भैंस, 8450 बकरे-बकरियों, 56366 कुक्कुटों व 2125 सूकरों सहित कुल 1 लाख 7 हजार 59 पालतू पशुओं एवं कुक्कुटों का टीकाकरण किया गया है। इसके साथ ही इन पशु सखियों की ओर से राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना से प्शुपालन करने सहित दुग्ध उत्पादन के लिए किसानों व पशुपालकों को प्रोत्साहित कर लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, बकरी व सूकरपालन योजना जैसी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अहम योगदान निभा रही हैं। कृषि के आनुशांगिक पशुपालन गतिविधि को अपनाने के लिए किसानों व ग्रामीणों को किसान क्रेडिट प्रदाय करने के लिए समन्वित प्रयास कर रही हैं। जिससे पशु सखियां जिले में पशुपालन के जरिये आय संवृद्धि के लिए आधार बनाने सहित क्रांतिकारी बदलाव लाने हेतु पशुपालन दूत साबित होंगी।




Related News
thumb

मतदाता संकल्प बैंड बांधकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया गया...

कलेक्टर का मतदान अपील संदेश सुनाकर लोगों को दिलाया गया मतदाता शपथ


thumb

भर्रीटोला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल हेमंत ठाकुर के मार्गदर्शन में आज विकास खंड मानपुर अंतर्गत ग्राम प...


thumb

मतदान दिवस एवं एक दिन पूर्व व बाद में किए जाने वाले कर्तव्यों व दाय...

कलेक्टर एस जयवर्धन की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों की बैठक हुई। लोकसभा निर्वाचन के अंत...


thumb

सार्वजनिक सभाओं का प्रतिषेध संबंधी दिशा-निर्देश जारी

लोकसभा निर्वाचन-2024 में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 अतंर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये ...


thumb

मतदान से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी को बेहतर प्रदर्शन करने कलेक्टर...

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा आम निर्वाचन के तहत मतदान कार्य का सफलतापूर्वक संचालन एवं सम्पादन करने पर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई व शुभका...


thumb

उप जेल बीजापुर में निरूद्ध बंदियो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अरविंद मरावी के निर्देशानुसार डॉ. सीताराम जेना, डॉ. ज्ञानेन्द्र परिहार, डॉ. ज्योति प्रकाश प्रधान सहित आयुष विभाग के टीम न...