बाबू जी ने सिखाया नि:स्वार्थ सेवा करना : सांसद ज्योत्सना

Posted On:- 2022-07-23




मेडिकल कॉलेज से संबंध अस्पताल में पुण्य तिथि पर याद किए गए बिसाहू दास

कोरबा (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा स्व. बिसाहू दास महंत की 44वें पुण्यतिथि के अवसर पर बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा संस्थान से संबंध जिला चिकित्सालय में आयोजन किए गए। यहां सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर आदि की ओर से स्व. बिसाहू दास महंत के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया।

सांसद ने इस अवसर पर कहा कि स्व. बिसाहूदास महंत को कोरबा जिला, जांजगीर जिला सहित पूरा छत्तीसगढ़ याद करता है। उनसे हमने नि:स्वार्थ सेवा करना सीखा है। महंत परिवार कोरबा और जांजगीर जिले की जनता का ऋणी हैं। बाबू के कुछ सपने अधूरे थे जिन्हें पूरा करने का काम उनके पुत्र कर रहे हैं। जब डॉ. महंत कोरबा लोकसभा के सदस्य रहे तब उनका मेडिकल कॉलेज स्थापना का सपना था, उसे मैं पूरा करने में लगी हूं। कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में पढ़कर हमारे बच्चे डॉक्टर बनें और अपने जिले व राज्य में सेवा दें। स्वास्थ्य, शिक्षा की सेवाएं समाज के लिए काफी जरूरी है, जिन्हें पूरा करने का काम महंत परिवार बाबू जी के बताए मार्ग पर चलकर कर रहा है। सांसद ने उपस्थित युवाओं से कहा कि माता-पिता का ऋण हम कभी भी नहीं उतार सकते लेकिन उनके नाम को आगे बढ़ाना हमारा आदर्श होना चाहिए। अपने कार्यों से माता-पिता नाम रोशन करें और उनको इस धरती पर जाने के बाद भी जीवित रख सकें।

इस अवसर पर अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों को मिष्ठान व भोजन आदि का वितरण किया गया। स्व. बिसाहूदास महंत की स्मृति में रक्त परीक्षण व रक्त दान शिविर का भी आयोजन हुआ। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आरके सक्सेना, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने विशेष तौर पर उपस्थित रहकर सहयोग दिया। सांसद को बताया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों को नि:शुल्क भोजन की सुविधा अमृत जन सेवा समिति व छग हेल्प वेलफे यर सोसायटी के सेवाभावी सदस्यों की ओर से प्रदाय की जाती है। सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों संस्थाओं से जुड़े सदस्यों को सराहा। जिला अस्पताल के मरीजों की सेवा करते आ रहे भाई कन्हैया सेवा समिति को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित कर कहा कि मरीजों और दुखियों की सेवा करने से बड़ा दूसरा कोई पुण्य नहीं। सेवा से जुड़े लोग निश्चित ही साधुवाद के पात्र हैं। 

आयोजन के दौरान ऊषा तिवारी, सपना चौहान, सूरज महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर, उप अधीक्षक डॉ. रविकांत जाटवर, डॉ. अनमोल मिंज, डॉ. जीएस जात्रा, डॉ. शशिकांत भास्कर, नर्सिंग सिस्टर कविता कोशले सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। 




Related News
thumb

जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी आचार संहिता का अनिवार्यतः पालन ...

कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज शाम समय-सीमा की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग...


thumb

कलेक्टर, सीईओ व आला अधिकारियों ने क्रिकेट खेलकर मतदाता जागरूकता का ...

जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आज आयोजित स्वीप क्रिकेट मैच में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिल...


thumb

नगर पंचायत, नगर निगम व ग्राम पंचायतों में किया जा रहा मतदाता जागरूक...

स्वीप कार्यक्रम के तहत 233 ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली निकाली जा रही है। नगर पंचा...


thumb

लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने जनजागरूकता के लिए जज्बे के साथ किय...

लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने के लिए जनजागरूकता हेतु जज्बे के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्धत...


thumb

महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए किया आव्हान

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत आज छुरिया के हाईस्कूल मैदान में महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर जनसामान्य को जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए आव्हा...


thumb

लोकसभा निर्वाचन : पांच अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप...