एसपी सदानंद ने किया 'पोदला उरस्कना' पौधारोपण अभियान-2022 का शुभारंभ

Posted On:- 2022-07-28




नारायणपुर (वीएनएस)। हरेली पर्व के पावन अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत 28 जुलाई को पौधारोपण अभियान का नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में शुभारंभ किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के मार्गदर्शन में एसपी सदानंद कुमार के निर्देशानुसार पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत जिला नारायणपुर के समस्त थाना, कैम्प और पुलिस कार्यालयों में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक आंवला, आम, अमरूद, नीबू, कटहल, मुनगा, काजू और करंज इत्यादि के लगभग 3000 पौधारोपण किया जाएगा।

पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 की शुभारंभ के दौरान सर्वप्रथम नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिकों, जवानों, पुलिस परिवार और शहीद परिवारों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर राज्यगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने पौधारोपण किया। अंत में एसपी सदानंद कुमार ने जिलावासियों को हरेली की बधाई देते हुए लोगों से अपील किया कि “हमें वृक्षों से ही प्राणवायु (आक्सीजन) मिलती है, अतः आपसे अनुरोध है आप जहाँ भी रहें नियमित रूप से पौधारोपण करते रहें। अपने आँगन, बाड़ी और खेत के मेढ़ों पर अनिवार्य रूप से फलदार वृक्ष लगायें, ताकि आपके पारिवारिक जरूरतों के अलावा आपको आर्थिक लाभ और सबके लिए प्राणवायु मिल सके।

पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के शुभारंभ के दौरान मुख्यतिथि- श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) विशिष्ट अतिथि- देवनाथ उसेण्डी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) और विशेष अतिथि- श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), पंडीराम वडडे (जनपद अध्यक्ष, नारायणपुर), देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), आईपीएस पुष्कर शर्मा, भानू प्रताप सिंह, (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी, पत्रकार, शहीद परिवार, पुलिस जवान और सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार मौजूद रहे।



Related News
thumb

पीएम मोदी के लिए गांधी स्टेडियम में बन रहा हेलिपैड, सिंहदेव ने किया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को अंबिकापुर दौरे पर आएंगे। उनके आने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाया जा रह...


thumb

सरगुजा में संवीक्षा के बाद 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु सामान्य प्रेक्षक आईएएस अमित कुमार की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर विलास भोस्कर द्वारा नाम...


thumb

कलेक्टर ने पलायन हुए श्रमिक से वीडियो कॉल पर की वोट देने घर आने की ...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने शनिवार को स्वयं वीडियो कॉल के जरिए पलायन हुए श्रमिक ओमप्रकाश से बात कर उन्हें मतदान दिवस पर अपने ...


thumb

अत्याधिक गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में पूरी व्यवस्था रखें ...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लोकसभा संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के अंतर्गत क...


thumb

ईवीएम-वीवीपैट कमिशनिंग करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशानुसार और निर्वाचन प्रशि...


thumb

भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन सतर्क

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सहित समस्त मध्य भारत में मार्च से मई तक सामान्य से अधिक तापमान होने की संभावना है। जिसके कारण प...