बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर बंसल ने आज कलेक्टोरेट सभागार में जिले के कस्टम मिलर की बैठक लेकर मौजूदा कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने राईस मिलरों से खरीफ वर्ष 2021-22 के शासन की ओर से उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग व चांवल प्रदाय की बिन्दुवार चर्चा करते हुए 15 सितंबर तक मिलरों को मिलिंग के लिए उठाव कर धान के लक्ष्य अनुसार चांवल एफसीआई व नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करने का निर्देश दिये है।
बैठक में कलेक्टर रजत बंसल ने अभी तक के चांवल प्रदाय से संतुष्टि के साथ ही उपस्थित मिलरों व अधिकारियों से किसी प्रकार से कोई परेशानी हो तो बताने कहा गया। जिस पर अधिकारियों ने वतर्मान समय में चांवल जमा केलिए पर्याप्त जगह भण्डारण केन्द्रों में उपलब्ध होना बताया और एफसीआई की रेक भी जिले को निरन्तर मिलने से जगह की कमी नहीं हैं। बरसात की वजह से चाँवल को सुरक्षित उतरवा कर समय पर पास करवा कर स्टेक लगाने के उपरांत अन्य लाट के उतरने में समय लगने के कारण मौसमगत विलंब हो रहा है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। बैठक में राईस मील एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भृगु ने कलेक्टर बंसल से निवेदन किया कि सीडब्ल्यूसी के गोदाम में सिर्फ एक ओर ही प्लेटफार्म होने से मिलर को बरसात के समय ज्यादा परेशानी होती है। अत: गोदाम के दूसरी ओर भी प्लेटफार्म होने से बहुत राहत मिलेगी। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित वेयरहाउस अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिए है।
बैठक में मिलरों का माकर्फेड में विगत वर्षों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए जिला विपणन अधिकारी को भुगतान करवाने कायर्वाही करने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे, जिला विपणन अधिकारी के पी कर्ष, नान जिला प्रबंधक संजय तिवारी, एफसीआई गोदाम प्रभारी अजित सिंह, वेयरहाउस मैनेजर यादव व अभिषेक गुप्ता, अर्जुनी वेयरहाउस प्रबंधक अरूण सिंघल, जिलाध्यक्ष राईस मील एशोसिएशन देवेन्द्र भृगु नरेन्द्र भूषाणिया, प्रमोद केड़िया, नरेश भटृर, तरुण केशरवानी, सपन केशरवानी, पवन केड़िया, मनीष सिंघानिया, ईश्वर चंद अग्रवाल, वंश चौधरी सहित जिला राईस मील एशोसिएशन के अन्य सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक पीएम जेना ने 15 अगस्त को मानसरोवर स्टेडियम में दे...
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे। इसके लिए संपर्क टीवी डिवाइस का उपयोग किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक ओर जहां बच्चों को ...
धमतरी में 7 बड़ी समस्याओं को लेकर स्थानीय युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। दरअसल, धमतरी में राइसमिल से निकलने वाले प्रदूषण पर रोक, धमतरी में इंजीन...
परिवहन अधिकारी, महासमुंद, उड़न दस्ता, रायपुर एवं परिवहन चेक पोस्ट, खम्हारपाली के साथ मिलकर 19 अगस्त को यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग कार्यवाही की। ...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में मृत जवान अभिषेक सेठिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने शोक संतप्त परिजनों से बात कर ...
भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष...