मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, संसदीय सचिव का जताया आभार

Posted On:- 2022-07-30




संसदीय सचिव से मुलाकात कर नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

महासमुंद (वीएनएस)। महासमुंद मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी से सौ सीटों के लिए मान्यता मिलने पर नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी।

गौरतलब है कि कल 29 जुलाई को एनएमसी ने पत्र भेजकर महासमुंद मेडिकल कॉलेज सौ सीटों के लिए मान्यता दी है। मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से मान्यता के लिए संसदीय सचिव चंद्राकर पिछले दो साल से प्रयासरत रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर आवश्यक संसाधन जुटाने को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। अफसरों व मेडिकल कॉलेज के डीन से लगातार संपर्क बनाकर खरोरा के पास करीब 90 एकड़ जमीन का सीमांकन कराया गया। वहीं एनएमसी के नार्म्स को पूरा कराने आवश्यक संसाधन मुहैया कराने अपनी विधायक निधी से 23 लाख रुपए की राशि दी गई है। जिससे एनएमसी ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज को इसी सत्र से सौ सीटों के लिए मान्यता दी है। 

इधर शनिवार को जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, संजय शर्मा, जसबीर ढिल्लो, सोमेश दवे, ओमप्रकाश यादव, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, पार्षद बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, राजेंद्र चंद्राकर, डमरूधर मांझी, विजय साव, कपिल साहू, बादल मक्कड़, गोलू मदनकार, दीपक ठाकुर, सूरज नायक, दीपक चंद्राकर, बबलू महानंद, दादू इमरोज, नंचू चंद्राकर, नागेश सोनकर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में सौ सीटों के लिए मान्यता मिलने पर संसदीय सचिव चंद्राकर को बधाई देते कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि महासमुंद में मेडिकल कॉलेज को लेकर उनके द्वारा कितना प्रयास किया गया है। चंद्राकर का अथक प्रयास का परिणाम ही है कि एनएमसी से मान्यता मिल सकी। इधर संसदीय सचिव चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज में सौ सीटों की मान्यता मिलने पर कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी क्षेत्र की उन्नति और ऊंचाइयों को गति मिलेगी।




Related News
thumb

137 मतदाता रथ में 12 सौ से अधिक दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को पहुंच...

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की नई पहल के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मतदान दिवस...


thumb

लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में कोण्डागांव में 72.01 प्रतिशत हुआ म...

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर संसदीय क्षेत्र हेतु मतदान 19 अप्रैल को संपादित किये गये। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भा...


thumb

बेचा और कड़ेनार के मतदान दलों की वापसी पर कलेक्टर ने किया स्वागत

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान के पश्चात् मतदान दलों की वापसी प्रारंभ हो गई है। सबसे पहले बेचा और कड़ेनार मतदान केन्द्र के मतदान अधिक...


thumb

मतदान दलों की वापसी प्रारंभ : संवेदनशील मतदान केन्द्रों में भी दिखा...

वामपंथ उग्रवाद से प्रभावित अतिसंवेदनशील गांव चेमा, आदनार और बयानार के मतदान केन्द्रों में भी मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। नक्सलियों द्वारा भय दिख...


thumb

बालोद पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी कोंडागांव से गिरफ्...

बालोद पुलिस ने ग्राम कोरगुड़ा निवासी फगुवा राम देवांगन के अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझा ली है। इस गुत्थी को सुलझाने में त्रिनयन (कैमरा जोड़ो) एप ने बड़ी स...


thumb

चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीद जवान के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में नियोजित सीआरपीएफ के शहीद आरक्षक देवेन्द्र कुमार के परिजन...