उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 के तहत द्वितीय दिवस का बिजली महोत्सव भैरमगढ़ में

Posted On:- 2022-07-30




बीजापुर (वीएनएस)। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय व छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से विद्युत क्षेत्र के प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है। इसके अर्न्तगत देश में चल रही विद्युत विभाग के विभिन्न योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

शासन के निर्देशानुसार जिले में दो दिवसीय बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। प्रथम दिवस 29 जुलाई को बीजापुर स्थित आॅडिटोरियम के कार्यक्रम आयोजित हुई व द्वितीय तथा अंतिम दिवस का कार्यक्रम भैरमगढ़ ब्लाक के एकलव्य आवासीय विद्यालय आडिटोरियम में हुई। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत व छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमारू राम कश्यप मंचासीन थे। कलेक्टर बसंत राव ताटी ने अपने संबोधन में विद्युत की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा जिस तरह जीवन के लिए जल, हवा, भोजन आवश्यक है। उसी तरह आज विद्युत की आवश्यकता है। मानव जाति के विकास में विद्युत व बिजली का महत्वपूर्ण योगदान है, जिले में विकास की गति तेज हुई है। वहीं विद्युत विस्तार भी तीव्रगति से हो रही है। किसान भाई-बहनों, छात्र-छात्राओं, गृहणी सहित मानव जीवन को हर पल विद्युत की आवश्यकता होती है। 

बीजापुर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में विद्युत सुविधाओं का विस्तार अपने आप में बड़ी चुनौती है। जिसे विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से बखूबी निभाया जा रहा है। विद्युत सुविधाओं के विस्तार में सोलर ऊर्जा का भी महत्वपूर्ण योगदान है, जहां विद्युत लाईन की पहुंच नहीं हो पा रही है। वहां सौर ऊर्जा उसे पूरी कर रहा है। सोलर पंप, सोलर लाईट, हाईमास्ट, स्ट्रीटलाईट सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सौर ऊर्जा से संचालित हो रहे हैं। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी एनटीपीसी नीरज सोनी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने व विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए यह महोत्सव आयोजित की जा रही है। बिजली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, नुक्कड़ की ओर से ऊर्जा विभाग की ओर से संचालित सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफटाफ सहित विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता पीआर साहू ने जिले में विद्युत विस्तार, विद्युत सेवाएं उपभोक्ताओं को मिलने वाली रियायत संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी। वहीं विद्युत सेवाओं का आगामी दिनों और भी अधिक विस्तार करने की बात कहीं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष सादेर नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुकमती मांझी व जनप्रतिनिधि, क्रेडा विभाग के प्रभारी अधिकारी मनीष नेताम, सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ जे आर अरकरा सहित विभागीय अमला व उपभोक्तागण मौजूद थे।




Related News
thumb

मतदाताओं को जागरूक करने लगातार किये जा रहे नवाचार

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देजनर जिले में मतदातओं को जागरूक करने नवाचार किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र ...


thumb

सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने कुरूद विधानसभा के मतदान और सुविधा ...

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने बीते दिन कुरूद विधानस...



thumb

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान 26 अप्रैल को

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में मतदा...


thumb

सभी तरह के वाहनों की करें सघन जांच : कलेक्टर

लोकसभा निर्वाचन 2024 दुर्ग जिला अंतर्गत गठित उड़नदस्ता दल(एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के दल प्रभारियों की बैठक आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाच...


thumb

गंभीर पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति का सफलतापूर्वक किया गया सर्जरी

जिला चिकित्सालय दुर्ग में मरीज शंकर लाल देवांगन उम्र 53 वर्ष निवासी मरोदा भिलाई दुर्ग विगत पांच दिनों से गंभीर पेट दर्द की तकलीफ से जुझ रहा था। मरी...