रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी को एकतरफा मात दी। आकर्षि ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ग्रुप प्ले स्टेज ग्रुप के मैच में 21-3, 21-9 से श्रीलंका की विदारा सुहासनी को मात दी। कॉमनवेल्थ में आकर्षि का यह पहला मैच था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षि कश्यप ने पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दोनों ही सेट में आकर्षि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकन खिलाड़ी को उबरने नहीं दिया। आकर्षि ने पहले सेट में ही 21-3 से निर्णायक बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे सेट में बिना कोई चूक किए 21-9 से सुहासनी को पीछे छोड़ दिया। इस तरह अपने पहले ही मैच में जबर्दस्त छाप छोड़ी है।
इससे पहले सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा ने श्रीलंका के सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी को 21-14 और 21-9 से हराया। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने निलुका करुनारत्ने को मात दी।
सिंधू बाएं पैर में चोट के कारण आगामी बी डब्ल्यू एफ विश्व चैंपियनशिप से बाहर
पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
ईडन गार्डंस में विशेष मैच से शुरू होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट
भारत को अगले साल हॉकी विश्व कप से पहले सुधार की जरूरत: अभिषेक
राहुल को एक-दिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेलने की अनुमति मिली
खेलों में भारत ऐतिहासिक रूप से उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहा : नरेंद्र मोदी