अवैध कब्जा हटाने के दौरान कब्जाधारी ने खाया जहर

Posted On:- 2024-08-29




बिलाईगढ़ (वीएनएस)। बिलाईगढ़ क्षेत्र के खुरसुला गांव में अवैध कब्जा हटाने के दौरान एक व्यक्ति ने तहसीलदार और पटवारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जहर सेवन कर लिया। इस घटना के बाद तहसीलदार की टीम ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि तहसीलदार और पटवारी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। साथ ही, उसने तहसीलदार पर 50,000 रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप भी लगाया। पीड़ित के परिजनों का भी कहना है कि उन्होंने अवैध कब्जा हटाने की शिकायत कलेक्टर के पास की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय तहसीलदार ने पीड़ित के मकान और बाड़ी को जेसीबी से तोड़ दिया।