लखनऊ (वीएनएस)। लखनऊ के चिनहट इलाके में चलती स्कॉर्पियो में एक मॉडल के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मॉडल को ठेकेदार सहित तीनों आरोपियों ने फिल्म में काम देने के बहाने लखनऊ बुलाया था। उसके बाद स्कॉर्पियो में कुछ सुंघाकर मॉडल को बेसुध कर गैंगरेप किया।
उसके बाद तीनों आरोपी उसको लेकर होटल गए, जहां उसके एक बार फिर गैंगरेप किया। मॉडल ने होश में आने के बाद विरोध किया, तो उसको धमकी देकर भगा दिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है।
कानपुर की रहने वाली है पीड़िता
डीसीपी ने बताया कि पीड़िता कानपुर रहती है। पीड़िता ने बताया कि वह मॉडलिंग करती है। उसका इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया अकाउंट है, जिसमें वह अपने फोटोज पोस्ट करती है। इस दौरान उसकी पहचान विपिन सिंह से हुई। उसने फोन कर बताया कि एक फिल्म के गाने में तुमको काम मिल सकता है।
पीड़िता ने बताया कि उसने लखनऊ आने के कहा। मैं बुधवार को मटियारी पहुंच गई। विपिन ने मुझे स्कॉर्पियो (यूपी 32 LT 2801) बिठाया। उसके बाद वह मुझको देवा रोड साइट ऑफिस रॉयल कंस्ट्रक्शन लेकर पहुंचा। यहां पर एक युवक था, जिसको उसने डायरेक्टर बताया था।
आरोपियों ने कार में नशीला पदार्थ सुंघाया
मॉडल ने बताया कि मेरी उससे बातचीत हुई। उसके बाद मैंने कहा कि अब मैं चलती हूं, तो विपिन ने कहा कि हम छोड़ देते हैं। बाराबंकी हाईवे पर सत्येंद्र और हिमांशु भी गाड़ी में आकर बैठ गए। उसके बाद उन्होंने कोई नशीली चीज सुंघा दी। मुझे होश नहीं रहा। उसके बाद उन्होंने मेरे साथ गैंगरेप किया। इस दौरान कई जगह उन्होंने मुझे काटा था।
मॉडल ने बताया कि मुझे जब होश आया, तो मटियार के क्रिस्टल होटल के एक रूम में पड़ी थी। विपिन ने मुझे धमकाते हुए कहा कि किसी को कुछ ना बताते हुए सीधे कानपुर के लिए जा। मैंने विरोध किया, तो मुझको बुरी तरह से पीटा। मैंने घर आकर परिवार को सीरी बात बताई।
आरोपी करता है ठेकेदारी
पुलिस ने बताया कि बाराबंकी निवासी विपिन ठेकेदार है। सत्येंद्र अमेठी का रहने वाला है। वह साइट पर लोडर चलवाता है। तीसरा आरोपी हिमांशु साइट पर काम करता है।
बॉलीवुड के नवाब अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को एक हमलावर ने घर में घुसकर हमला कर दिया था।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया।
सोमवार देर रात झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथ...
जिले में महाकुंभ जारी है। देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु और सैलानी प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड का दौर जारी है। सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दोपहर के समय निकलने वाली धूप से...
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मामले में सोमवार को सजा का एलान कर दिया गया है। कोर्ट ने दोपहर 2.45 बजे अपना फैसला सुनाते हुए दोषी संजय ...