फिल्म में काम देने के बहाने मॉडल को बुलाया, चलती स्कॉर्पियो में किया गैंगरेप

Posted On:- 2024-09-04




लखनऊ (वीएनएस)। लखनऊ के चिनहट इलाके में चलती स्कॉर्पियो में एक मॉडल के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मॉडल को ठेकेदार सहित तीनों आरोपियों ने फिल्म में काम देने के बहाने लखनऊ बुलाया था। उसके बाद स्कॉर्पियो में कुछ सुंघाकर मॉडल को बेसुध कर गैंगरेप किया।

उसके बाद तीनों आरोपी उसको लेकर होटल गए, जहां उसके एक बार फिर गैंगरेप किया। मॉडल ने होश में आने के बाद विरोध किया, तो उसको धमकी देकर भगा दिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है।

कानपुर की रहने वाली है पीड़िता

डीसीपी ने बताया कि पीड़िता कानपुर रहती है। पीड़िता ने बताया कि वह मॉडलिंग करती है। उसका इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया अकाउंट है, जिसमें वह अपने फोटोज पोस्ट करती है। इस दौरान उसकी पहचान विपिन सिंह से हुई। उसने फोन कर बताया कि एक फिल्म के गाने में तुमको काम मिल सकता है।

पीड़िता ने बताया कि उसने लखनऊ आने के कहा। मैं बुधवार को मटियारी पहुंच गई। विपिन ने मुझे स्कॉर्पियो (यूपी 32 LT 2801) बिठाया। उसके बाद वह मुझको देवा रोड साइट ऑफिस रॉयल कंस्ट्रक्शन लेकर पहुंचा। यहां पर एक युवक था, जिसको उसने डायरेक्टर बताया था।

आरोपियों ने कार में नशीला पदार्थ सुंघाया

मॉडल ने बताया कि मेरी उससे बातचीत हुई। उसके बाद मैंने कहा कि अब मैं चलती हूं, तो विपिन ने कहा कि हम छोड़ देते हैं। बाराबंकी हाईवे पर सत्येंद्र और हिमांशु भी गाड़ी में आकर बैठ गए। उसके बाद उन्होंने कोई नशीली चीज सुंघा दी। मुझे होश नहीं रहा। उसके बाद उन्होंने मेरे साथ गैंगरेप किया। इस दौरान कई जगह उन्होंने मुझे काटा था।

मॉडल ने बताया कि मुझे जब होश आया, तो मटियार के क्रिस्टल होटल के एक रूम में पड़ी थी। विपिन ने मुझे धमकाते हुए कहा कि किसी को कुछ ना बताते हुए सीधे कानपुर के लिए जा। मैंने विरोध किया, तो मुझको बुरी तरह से पीटा। मैंने घर आकर परिवार को सीरी बात बताई।

आरोपी करता है ठेकेदारी

पुलिस ने बताया कि बाराबंकी निवासी विपिन ठेकेदार है। सत्येंद्र अमेठी का रहने वाला है। वह साइट पर लोडर चलवाता है। तीसरा आरोपी हिमांशु साइट पर काम करता है।



Related News
thumb

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इन शहरों में बारिश का रेड ...

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत उत्तर भारत में जमकर बारिश हो रही है। यूपी में गुरुवार को पूरे दिन बरसात होती रही। दिल्ली-एनसीआर में रात को श...





thumb

राशिद इंजीनियर ने कश्मीर से 370 हटाने पर उठाये सवाल

जेल से जमानत पर रिहा हुए बारामुला के सांसद राशिद इंजीनियर ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बस ए...


thumb

10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 10,900 करोड़ रुपये की 'पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेट...