एमसीबी (वीएनएस)। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में आज कार्यालय कलेक्टर के सभा कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में नशा मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा। इसके लिए जिले के सभी विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा उन्होंने जिले के युवाओं को विशेष रूप से नशा से बचाने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिले के कालरी क्षेत्र चिरमिरी, खोंगापानी, नई लेदरी, झगराखांड़ जैसे क्षेत्रों में टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत इस जिले में माह सिंतबर से लेकर माह मार्च 2025 तक शासन के निर्देशानुसार कार्ययोजना नशामुक्त भारत करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के समस्त विभागों को दायित्व सौंपा गया है।
जिसमें समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस अधीक्षक, खाद्य एवं औषधि विभाग, एनसीसी एवं एनएसएस संगठन, शिक्षा पालक सम्मेलनों में नशामुक्ति पर चर्चा, सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप संचालक जनसंपर्क, सर्व विभाग प्रमुख, यूनीसेफ नेहरू युवा केंद्र, विधिक सेवा प्राधिकरण को नशामुक्त भारत अभियान से जोड़ा गया है।
जो कलेक्टर के निर्देशानुसार सभा विभाग आंबटित कार्ययोजना के तहत कार्य सौंपे गये कार्यों को संपादित करेंगे। इसक साथ समस्त विभाग नशामुक्त भारत अभियान के तहत किये गये कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स् समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध करायेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन पर शहर में तेज ध्वनि और ...
राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1065.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की ...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हालिया लगातार बारिश के कारण हीराकुंड बांध के डुबान क्षेत्रों में संभावित बाढ़ के मद्देनजर त्वरित कदम उठाए हैं। रायगढ़ ...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अगुवाई में राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरक...
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण का...
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत बुधवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में आयोजित शिक्षादूत पुरस्कार समारोह-2024 का आयोजन किया गया।