आज से मानव अधिकारों पर छह दिवसीय आईटीईसी कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

Posted On:- 2024-11-11




नई दिल्ली (वीएनएस)। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत, विदेश मंत्रालय (एमईए) के सहयोग से 11 से 16 नवंबर, 2024 तक राष्ट्रीय मानव अधिकार संस्थानों (एनएचआरआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए छह दिवसीय भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में आठ देशों- मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, थाईलैंड और जॉर्डन की एनएचआरआई के प्रतिभागी भाग लेंगे।

ग्लोबल साउथ के एनएचआरआई के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए इस छह दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में मानव अधिकारों का प्रचार, संरक्षण और उनको बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम से प्रतिभागियों को एनएचआरसी सहित मानव अधिकारों के विभिन्न पहलुओं, पिछले तीन दशकों में भारत के व्यापक अनुभव और सहानुभूति और संवेदना के सभ्यतागत लोकाचार के बारे में बहुमूल्य गहन जानकारी भी प्राप्त होगी। यह कार्यक्रम मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण से संबंधित सर्वोत्तम व्यवस्थाओं, अनुभवों और विचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करके प्रतिभागियों के ज्ञान को समृद्ध करेगा।

प्रतिभागी मानव अधिकारों के विभिन्न पहलुओं के तकनीकी सत्रों में भाग लेंगे जिसमें एनएचआरसी की व्यापक ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली, उन्नत जांच तंत्र, उभरते मानव अधिकार के मुद्दे और मानव अधिकारों पर व्यापार, प्रौद्योगिकी और सतत विकास का प्रभाव आदि शामिल हैं।

वक्ताओं में अन्य लोगों के अलावा एनएचआरसी के पूर्व सदस्य न्यायमूर्ति एम.एम. कुमार, डॉ. ज्ञानेश्वर एम. मुले और राजीव जैन, एनएचआरसी, भारत के महासचिव, भरत लाल, संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में भारत के पूर्व राजदूत, अशोक कुमार मुखर्जी, संयुक्त राष्ट्र में भारत के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर, शोम्बी शार्प, एनएचआरसी के पूर्व महानिदेशक (आई), मनोज यादव, भारतीय निर्वाचन आयोग के पूर्व महानिदेशक, अक्षय राउत और नीति आयोग के मिशन निदेशक,  युगल किशोर जोशी शामिल हैं।

यह पहल मानव अधिकारों के विभिन्न पहलुओं की समझ और मूल्यांकन करने की क्षमता बढ़ाने और एनएचआरआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच क्षमता निर्माण में सहायता करने के लिए एनएचआरसी के चल रहे आउटरीच प्रयासों का एक हिस्सा है। आयोग ने पहले भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिनमें 2023 में मालदीव के मानव अधिकार आयोग के लिए क्षमता निर्माण का आवासीय कार्यक्रम भी शामिल है।



Related News
thumb

जब तक हम सुनवाई कर रहे हैं, नए मामले दर्ज नहीं होंगे : सुप्रीम कोर्ट

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार नोटिस जारी किया है। 12 दिसंबर से प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओ...


thumb

सरकारी अभियोजकों को अदालती कार्यवाही के बारे में निर्देश नहीं दे सक...

उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और उसके निदेशक धन शोधन मामले के तथ्यों से संबंधित निर्देश दे सकते हैं, लेकिन वे अपने अभियोजकों...


thumb

एक राष्ट्र एक चुनाव : मोदी कैबिनेट ने पास किया विधेयक, सदन में होगा...

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत...


thumb

गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस सत्र की शुरुआत से सदन में सोरोस समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामे का दौर देखने को मिल रहा है। भाजपा ने गुरुवार को ...


thumb

देशभर में शीतलहर का कहर; 7 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट

सर्द हवाओं और बर्फबारी ने देश के कई हिस्सों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। दिल्ली से राजस्थान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि तमिलनाडु में बारिश...