बालोद (वीएनएस)। राज्य शासन की ओर से अन्नदाता किसानों के मेहनत का सम्मान करते हुए उनके उपज का उचित दाम दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु राज्य में शुरू की गई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना अपने उद्देश्यों पर पूरी तरह से सफलीभूत हो रहा है।
राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत धान खरीदी के कार्य को सुगम एवं पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से धान खरीदी केन्द्रों में की गई चौंक-चौबंद व्यवस्था से बालोद जिले के नगरीय एवं मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के सुदूर वनाचंल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के धान खरीदी केन्द्रों में भी बंफर धान की खरीदी हो रही है। राज्य शासन के प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर से प्रति एकड 21 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय के फलस्वरूप इन क्षेत्रों में निवासरत समाज के सभी वर्गों के लोगों के अलावा आदिवासी समाज के कृषकों के द्वारा भी समर्थन मूल्य पर अपनी धान की बिक्री हेतु विशेष रूची दिखाई दे रही है। शासन के इस जन हितैषी निर्णय एवं धान खरीदी केन्द्र्रों में की गई बेहतर व्यवस्था का परिणाम है कि जिले के आदिवासी बाहुल्य डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम कुंआगोंदी के धान खरीदी केन्द्र में आज 29 नवंबर तक 220 कृषकों के द्वारा कुल 9132.40 क्विंटल धान की बिक्री की जा चूकी है।
इस तरह से धान खरीदी केन्द्र कुंआगोंदी में अब तक 02 करोड़ 11 लाख 20 हजार 288 रुपये की धान की खरीदी की जा चूकी है। धान खरीदी योजना के नई व्यवस्था के तहत धान बिक्री के 72 घण्टे की अवधि में किसानों के खाते में राशि जमा होने से किसानों में सर्वस्व हर्ष व्याप्त है। इस तरह से अन्य क्षेत्रों की भाँति धान खरीदी योजना के तहत उनके मेहनत का शीघ्र मेहताना मिलने से वनांचल के किसानों के घरों में भी खुशियाँ आ रही है।
राज्य शासन की इस योजना की सराहना करते हुए धान खरीदी केन्द्र कुंआगोदी के अंतर्गत ग्राम जरहाटोला के कृषक सुखदेव ने बताया कि उन्होंने 19 नवंबर को धान खरीदी केन्द्र ग्राम कुंआगोदी में पहुँचकर कुल 66 क्विंटल 80 किलो धान की बिक्री की थी। किसान सुखदेव ने बताया कि धान बिक्री के 72 घण्टे के भीतर उनके खाते में कुल 01 लाख 54 हजार 768 रुपये की राशि जमा हो गया। इसी तरह इस योजना की सराहना ग्राम कांडे़ के कृषक शशिकांत ने भी किया है। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवारजनों के साथ 19 नवंबर को धान खरीदी केन्द्र कांडे़ में पहुँचकर कुल 43 क्विंटल 60 किलो धान की बिक्री की है। उनके खाते में धान बिक्री के 72 घण्टे की अवधि में 01 लाख 01 हजार 552 रुपये की राशि जमा होने से उसमें सुरक्षाबोध एवं आत्मविश्वास का भाव जागृत हुआ है। जिससे वे उनके परिजन बहुत ही प्रसन्नचित है। इस योजना की सराहना करते हुए इन दोनों किसानों ने कहा कि इतने कम अवधि में इतनी बड़ी राशि जमा होने से उन्होंने एवं उनके परिवार वालों में खुशी का ठिकाना नही रहा।
किसानों ने कहा कि राज्य शासन की इस योजना के फलस्वरूप समय पर अपने मेहनत का मेहनताना मिलने से मेरे अलावा हम सभी किसानों में हर्ष व्याप्त होने के साथ-साथ शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास भी बलवती हुई है। इनके अलावा वनांचल के किसान पूनाराम, सोमनाथ एवं सावित्री बाई सहित अन्य किसानों ने भी इस योजना की सराहना करते हुए इसके माध्यम से राज्य के किसानों को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुूख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम ...
राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दूरस्थ माओवाद प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्...
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफि...
छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगें पूरी नहीं होन...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिक...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग ...