नवीन को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मिली सहायता

Posted On:- 2024-11-30




हुआ सफल इलाज फिर लौटी परिवार में खुशियां

अम्बिकापुर (वीएनएस)। सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के ग्राम प्रतापगढ़ के गोयल परिवार पर तब मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा, जब पता चला कि परिवार के इकलौते सहारे नवीन जगदेव गोयल को किडनी में समस्या है और उन्हें ट्रांसप्लांट की जरूरत है। एक सामान्य परिवार के लिए अचानक इस तरह स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का आना भारी है, इसके साथ ही बीमारी के साथ आता है बड़ा खर्च भी।

48 वर्षीय नवीन के परिवार में पत्नी है और उनके दो बच्चे कक्षा 7वीं और 10 वीं में पढ़ाई कर रहे हैं। नवीन अपने परिवार का पालन-पोषण कपड़े और मनिहारी के व्यवसाय से करते हैं, महंगे इलाज के खर्च में उनकी जमा पूंजी खत्म हो गई और व्यवसाय भी बंद करना पड़ा।

नवीन बताते हैं कि जब उन्होंने जांच कराया तो पता चला कि उनकी स्थिति काफी गम्भीर है और तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट करना होगा। हमारे लिए यह काफी मुश्किल समय था। उन्होंने अपना पहला चेकअप कराया जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के जी आर दोषी एंड के एम मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी एंड रिसर्च सेंटर में रिफर किया गया।

नवीन और उनका परिवार काफी परेशान थे कि किस तरह इलाज का खर्च निकलेगा, और इस दौरान उन्हें ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ के बारे में पता चला। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से और कुछ अपने जान पहचान के लोगों से इस बारे में जानकारी ली।

नवीन को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ के तहत सहायता राशि स्वीकृत हुई,  जिससे उनका इलाज हुआ और परिवार ने राहत की सांस ली है। अब गोयल परिवार के जीवन में फिर खुशियां लौट आई हैं, पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल के लिए आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर रोगों के इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।



Related News
thumb

सीएम साय ने कोरबा में किया 625 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण व भ...

हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम ...


thumb

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत

राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दूरस्थ माओवाद प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्...


thumb

सड़क सुरक्षा समिति क़ी बैठक में सड़क दुर्घटना पर क़ी गई चिंता जाहिर

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफि...


thumb

मांगों को लेकर अड़े राइस मिलर्स, कस्टम मिलिंग में असहयोग का निर्णय...

छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगें पूरी नहीं होन...


thumb

लैंगिक हिंसा जागरूकता अभियान का हुआ समापन

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिक...


thumb

सरकार गठन क़े एक साल पूरे होने पर क़ृषि-विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधिय...

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग ...