टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Posted On:- 2025-01-06




नई दिल्ली (वीएनएस)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में सफर समाप्त हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया को WTC फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई। पिछले 4 बार से BGT ट्रॉफी टीम इंडिया के पास थी लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने लंबे इतंजार के बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में इसी साल जून में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में खेले गए WTC फाइनल में भारत को हराकर पहली बार WTC का खिताब अपने नाम किया था। उस वक्त भी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ही थे। इस तरह WTC के इतिहास में पहली बार होगा जब फाइनल में टीम इंडिया नहीं खेलेगी।
टीम इंडिया के लिए अब ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़ी हार का बदला चुकता करने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को वापस पाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। जी हां। भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वापस पाने का मौका जल्द नहीं मिलने वाला है। इसके लिए बहुत लंबा इंतजार करना होगा। साल 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली जाएगी। हालांकि टीम इंडिया लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 T20I मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अगले साल भी दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट सीरीज प्रस्तावित नहीं है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीधे 2 साल बाद साल 2027 में खेली जाएगी। ये सीरीज WTC 2025-27 की साइकिल में भारत की आखिरी सीरीज होगी जो जनवरी-फरवरी 2025 में खेली जाएगी। इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस बार टीम इंडिया अपने घर में ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से हाल ही में मिली करारी शिकस्त का बदला चुकता करने का शानदार मौका होगा। ये सीरीज WTC की अगली साइकल में दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी।



Related News
thumb

भारत ने जीता पहले खो खो विश्वकप का खिताब

भारतीय महिला और पुरुष टीम ने गति, रणनीति के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार रात खो खो विश्वकप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम...


thumb

मोहम्मद शमी ने घुटने में पट्टी बांधकर की गेंदबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की भारतीय स्क्वाड में वापसी हुई है।


thumb

आरसीए स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का निधन

राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के वरिष्ठ स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का कल देर रात बीकानेर में आकस्मिक निधन हो गया।


thumb

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित करेंगे कप्तानी, टीम में इनको मिली जगह...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कमान रोहित शर्...


thumb

भारत की महिला टीम खो खो विश्वकप के सेमीफाइनल में

भारतीय महिला ने शुक्रवार को बंगलादेश पर 109-16 के अंतर से शानदार जीत दर्ज कर खो-खो विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।


thumb

विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे रणजी ट्रॉफी मुकाबला! गर्दन में आई मोच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के फ्लॉप शो के बाद स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने की उम्मीद थी।