पंत की बहादुरी, पुजारा के धैर्य से भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड

Posted On:- 2025-01-07




नई दिल्ली (वीएनएस)। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना आसान नहीं है। ये टीम विश्व की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है। अपने घर में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम शेर है और यहां हर किसी का शिकार करती है।

भारत ने उसके सारे दावां उल्टे कर दिए थे और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी थी। आज ही के दिन ये काम हुआ था और मैदान था सिडनी क्रिकेट ग्राउंड।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था जो ड्रॉ रहा था और भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

भारत ने 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दे उसका घमंड तोड़ दिया था। ये काम हुआ था साल 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर। सीरीज का आखिरी टेस्ट तीन से सात जनवरी 2019 के बीच खेला गया था जो बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। अगर ये मैच ड्रॉ नहीं होता तो स्कोरलाइन 3-1 हो सकती था।

पंत, पुजारा का कमाल
भारत ने इस मैच की पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 300 रनों पर ढेर कर दिया था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी नहीं हो सकी थी। भारत की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 193 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया था और 22 चौके मारे थे। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 189 गेंदों पर 159 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का मारा था।

इन खिलाड़ियों ने भी दिया योगदान
ये पंत का विदेशी जमीन पर दूसरा टेस्ट शतक था। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जमाए थे। जडेजा ने 114 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए थे। वहीं मयंक ने 112 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी, जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। बुमराह ने एक विकेट लिया था। हालांकि, इस पूरी सीरीज में बुमराह ने 21 विकेट अपने नाम किए थे।



Related News
thumb

भारत ने जीता पहले खो खो विश्वकप का खिताब

भारतीय महिला और पुरुष टीम ने गति, रणनीति के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार रात खो खो विश्वकप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम...


thumb

मोहम्मद शमी ने घुटने में पट्टी बांधकर की गेंदबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की भारतीय स्क्वाड में वापसी हुई है।


thumb

आरसीए स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का निधन

राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के वरिष्ठ स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का कल देर रात बीकानेर में आकस्मिक निधन हो गया।


thumb

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित करेंगे कप्तानी, टीम में इनको मिली जगह...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कमान रोहित शर्...


thumb

भारत की महिला टीम खो खो विश्वकप के सेमीफाइनल में

भारतीय महिला ने शुक्रवार को बंगलादेश पर 109-16 के अंतर से शानदार जीत दर्ज कर खो-खो विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।


thumb

विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे रणजी ट्रॉफी मुकाबला! गर्दन में आई मोच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के फ्लॉप शो के बाद स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने की उम्मीद थी।