निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति तक जशपुर जिला सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले शस्त्र लाइसेंसों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित

Posted On:- 2025-01-21




जशपुरनगर (वीएनएस)। जिला दंडाधिकारी एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी रोहित व्यास, द्वारा आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने हेतु तथा लोक शांति की सुरक्षा के साथ ही आम व्यक्ति की सुरक्षा हेतु सीमित अवधि के लिए जशपुर जिला सीमा क्षेत्र में आग्नेय अस्त्र लाइसेंसियों से जमा करवा लेना आवश्यक समझते हुए आग्नेय अस्त्र लाइसेंसियों से जमा करने हेतु आदेश जारी किए गए हैं।  ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान भय एवं आतंक का वातावरण न हो सके तथा इन अस्त्रों का दुरुपयोग होने से रोका जा सके। 

आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 उपधारा (3) के उप क्लाज (बी), धारा 21 के तहत जशपुर जिला सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले समस्त शस्त्र लाइसेंस को अपने-अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस स्टेशन में 07 दिवस के अंदर जमा कराना होगा। इसके अतिरिक्त लायसेंसी अपने शस्त्र जशपुर नगर के शस्त्र डीलर, जिनके पास शस्त्र डिपॉजिट करने अनुज्ञप्ति है, वहां भी जमा करा सकता है, जो व्यक्ति शस्त्र डीलर के पास शस्त्र जमा करते हैं, उसकी सूचना भी संबंधित थाने में प्रदान करेंगे। संबंधित शस्त्र डीलर थानेवार जानकारी तैयार कर संबंधित थाने एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेगा।

यह आदेश जिले में निवासरत बाहर के जिले से आये लाइसेंसी पर भी लागू होगा। सभी लाइसेंसी आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत अपने अस्त्र-शस्त्र वापस प्राप्त कर सकेंगे। इस हेतु गठित जिला कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार इस आदेश से समस्त मान्यता प्राप्त बैंकों के सुरक्षा गार्ड, वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षा गार्ड, संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति, राष्ट्रीय राइफल संघ व जिला राइफल संघ तथा इस जिले के औद्योगिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं महत्वपूर्ण शासकीय संस्थानों के सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा गार्ड मुक्त रहेंगे। ऐसे अनुज्ञप्तिधारी व्यक्ति, जिनके पास सुरक्षा के लिहाज से शस्त्र होना अति आवश्यक है, अनुज्ञप्तिधारी के आवेदन पर कमेटी द्वारा विचार उपरांत इस आदेश से मुक्त रखने अथवा नहीं रखने के संबंध में निर्णय लिया जा सकेगा। जिला कमेटी को दिये जाने वाले आवेदन, इस आदेश के जारी होने के 07 दिवस के भीतर कलेक्ट्रेट जशपुर के कक्ष क्रमांक 17 में लाइसेंस शाखा में दिया जा सकेगा । सभी अनुज्ञप्तिधारी जिन्हें इस आदेश से मुक्त रखा गया है, को भी अपने अस्त्र-शस्त्र की सूचना संबंधित थाने में आवश्यक रूप से तत्काल देनी होगी तथा अपने अस्त्र बिना थाना प्रभारी की अनुमति के अपने परिसर की सीमा क्षेत्र से बाहर नहीं ले जा सकेंगे।

20 जनवरी 2025 से निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति नगरीय निकाय 2025 तक के लिए जशपुर जिला सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले शस्त्र लाइसेंसों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित शस्त्र डीलर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह जमा किये जाने वाले शस्त्र का उचित रूप से पंजी बनाकर उसमें जमा किये जाने वाले शस्त्रों का इंद्राज करेंगे और शस्त्र जमा करने वालों को इस संबंध में पावती देंगे। जमा कराये गये शस्त्रों को समुचित रूप से अपने अभिरक्षा में सुरक्षित रखेंगे एवं निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति के पश्चात् एक सप्ताह के अंदर संबंधित अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र लौटाना सुनिश्चित करेंगे।




Related News
thumb

बरमकेला में 86.12% मतदान हुआ

जिले के नगर पंचायत बरमकेला में मंगलवार को लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग अपने सहभागिता निभाई, जि...


thumb

मतदान करते फोटो, वीडियो लेना और सोशल मीडिया में शेयर करना अपराध

वर्तमान में युवा और अन्य वर्ग के मतदाता, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी फोटो और वीडियो डालने की एक आदत बना रखे हैं, यह आदत यदि नि...


thumb

मतदान में दिखा मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह, शाम 4 बजे तक 72.34% मतदा...

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत बेमेतरा जिले में मतदाताओं का उत्साह अपने चरम पर रहा। जिले भर में 10 नगरीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में सुबह ...


thumb

जिला प्रशासन की सतर्कता, कलेक्टर शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का व्...

नगरीय निकाय चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरे समर्पण के साथ तैनात है। आज सुबह 8 बजे से ही...


thumb

प्रेक्षक और जिला प्रशासन की सख्ती, मतदान केंद्रों का व्यापक निरीक्षण

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए जिला प्रशासन और चुनाव प्रेक्षकों द्वारा व्यापक निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे सामान्...


thumb

जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बेमेतरा जिले के सभी 10 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान जारी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुए ...