राजनांदगांव (वीएनएस)। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ जिले के संपूर्ण क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है।
कलेक्टर अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय एवं चिन्हांकित कलस्टर स्तर पर नाम निर्देशन पत्र जमा करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आदर्श आचरण संहित के अनुरूप ही कार्यालयों में कार्य संपादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों में विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल बनाकर तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नये कार्यों को शुरू नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के नगर पंचायत बरमकेला में मंगलवार को लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग अपने सहभागिता निभाई, जि...
वर्तमान में युवा और अन्य वर्ग के मतदाता, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी फोटो और वीडियो डालने की एक आदत बना रखे हैं, यह आदत यदि नि...
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत बेमेतरा जिले में मतदाताओं का उत्साह अपने चरम पर रहा। जिले भर में 10 नगरीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में सुबह ...
नगरीय निकाय चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरे समर्पण के साथ तैनात है। आज सुबह 8 बजे से ही...
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए जिला प्रशासन और चुनाव प्रेक्षकों द्वारा व्यापक निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे सामान्...
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बेमेतरा जिले के सभी 10 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान जारी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुए ...