रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ जिला पटवारी संघ अध्यक्ष

Posted On:- 2025-09-03




खैरागढ़ (वीएनएस)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष एवं हल्का पटवारी क्रमांक 42-43 मंडला के पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

9,000 रुपये की रिश्वत मांगने का मामला
ग्राम डोकराभांठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे ने आरोप लगाया था कि पर्चा और फौती उठाने के नाम पर पटवारी ने उससे 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सौदा 9,000 रुपये में तय हुआ। परेशान किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

एसीबी का जाल और गिरफ्तारी
शिकायत पर एसीबी ने योजना बनाई और न्यायालय परिसर के सामने पटवारी के अस्थायी कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही किसान ने 9,000 रुपये की रिश्वत सौंपी, एसीबी टीम ने पटवारी को गुलाबी नोटों सहित धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तारी के बाद हंगामा
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही शहर में सनसनी मच गई। पटवारी संघ के कई सदस्य मौके पर पहुंच गए और “धर्मेंद्र भैया, हम आपके साथ हैं” के नारे लगाने लगे।

जिले में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही
गौरतलब है कि धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है। उसकी गिरफ्तारी को जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।



Related News
thumb

नियद नेल्लानार योजना : कुक्कुट और बटेर का निःशुल्क वितरण, ग्रामीणो...

सुकमा जिले में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन और उपसंचालक पशुधन विकास विभाग के नेतृत्व में नेल्लानार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों ...


thumb

नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत के तहत के कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय नवीन महाविद्यालय, कोण्टा में 18 नवम्बर 2025 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसा...


thumb

सुकमा में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 अभियान की शुरुआत पेंशन भोगियो...

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है अब उन्हें जीवन प्रमाण बनाने के लिए बैंकों या सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत न...


thumb

सड़क सुरक्षा अंतर्गत 01 दिसम्बर से अनुशासनात्मक कार्रवाई करना करें स...

मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में सड़क सुरक्षा, बैंकिंग सुविधा विस्तार, धान खरीदी व्यवस्था, पुनर्वास केंद्र की स्थिति, विभागवार...


thumb

सुकमा के अति-संवेदनशील मरईगुड़ा वन में शुरू हुआ इन-हाउस आधार सेवा के...

जिला प्रशासन ने अपनी महत्वकांक्षी नियद नेल्लानार योजना के तहत सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के मरईगुड़ा वन क्षेत्र में इन-हाउस मॉडल पर आधारित एक महत्...


thumb

स्वास्थ्य केन्द्र किस्टाराम और जगरगुण्डा में वाहन चालक नियुक्त

जिला सुकमा अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए वाहन चालक के रिक्त पदो की पूर्ति हेतु स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. ...