नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार वनडे टीम में मिली जगह

Posted On:- 2025-10-05




नई  दिल्ली (वीएनएस)। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। ये पहली बार है जब नीतीश को वनडे टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि, टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान हुआ है। जहां भारतीय टीम पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी गई तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे टीम में क्यों जगह दी गई इसके बारे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया। जडेजा के बारे में अगरकर ने कहा कि वह भारत की वनडे स्कीम ऑफ थिंग्स में हैं, लेकिन  ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन को देखते हुए उन्हें फिलहाल टीम में जगह नहीं दी गई है। 

अगरकर ने कहा कि हम वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तरफ भी देख रहे हैं। टीम में अभी अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर भी हैं जिन्हें हम भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं इसकी वजह से जडेजा के नाम पर विचार नहीं किया है। नितीश कुमार रेड्डी के बारे में अजीत अगरकर ने कहा कि हमने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में देखा है और हम उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी देखना चाहते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में हार्दिक पंड्या को इंजरी के कारण शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में मौका मिला है। जो टीम के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। 



Related News

thumb

IND vs SA: साइमन हार्मर के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन मैच हाथों से गंवा दिया। 124 रनों का आसान लक्ष्य भी भारतीय बल्ले...


thumb

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15...


thumb

टेस्ट में 4000 रन और 300,'सर' जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

सर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 4000 रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे ऑलराउंडर बने हैंजडेजा ने यह उपलब्धि 87 टेस्ट मैचों में हासिल की


thumb

दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप: भारत ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल...

भारतीय टीम ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अमेरिका का भारत के खिलाफ बेहद साधारण प्र...


thumb

भारत 189 पर ढेर,हार्मर की घातक स्पिन से मैच रोमांचक

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद साइमन हार्मर की घातक स्पिन ने भारतीय पारी को 189 पर समेटा, जिस...