गलती तो भाजपा की है

Posted On:- 2022-08-09




किसी योजना की तारीफ हो रही है तो इसका मतलब होता है कि मोटे तौर पर उस योजना के लाभ ज्यादा बताए गए हैं, उसके लाभ का प्रचार ज्यादा किया गया है। यह स्वाभाविक भी है कि योजना को जिसने बनाया है, वह तो चाहेगा ही कि योजना का देश भर में प्रचार हो, कोई भी योजना की तारीफ करेगा तो उसका भी योजना बनानेवाले प्रचार करेंगे ही। दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना की तारीफ की है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसका प्रचार भी करेंगे और भाजपा नेताओं को चिढ़ाऐंंगे भी कि देखो तुम लोग जिस योजना कीा आलोचना करते हो, उसकी तारीफ देश के पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए पीएम की तोरीफ योजना के बहुत अच्छी होना का प्रमाणपत्र है। वह तो इस योजना को पहले ही सफल बताते रहे हैं,जो भी इस योजना पर हो रहे काम को देखने आते है वह योजना की तारीफ जरूर करते हैं, इस बात में भी दो मत नहीं है कि  अन्य राज्यों की कई योजनाओं की तरह गोधन न्याय योजना भी गांवों के लिए अच्छी योजना है। यह गांवों को स्वावलंबी बनाने की योजना है। देश की बहुत सारी योजनाएँ सैध्दांतिक तौर पर अच्छी होती है लेकिन उस पर ठीक से अमल नहीं होने पर योजना फ्लाप भी हो जाती है। योजना तो ज्यादातर भी अचछी होती है, लेकिन उसर निरंतर ठीक से अमल न हो योजना कितनी भी अच्छी हो, वह फ्लाप हो जाती है। अभी गोधन न्याय योजना के तहत गोठान बनाने, गोबर खरीदी, गोबर वर्मी कंपोस्ट बनाने, गौठान को बहुुउपयोगी बनाने, गौठान को स्वावलंबी, बनाने, गोमूत्र खरीदी का काम चल रहा है। यह एक परिकल्पना है जिस पर अभी काम हो रहा है। इस बात में दो मत नहीं है कि यह योजना महात्मा गांधी की स्वावलंबी गांव की परिकल्पना का साकार करने का प्रयास है।  काम चल रहा है,लोगों को काम मिल रहा है, लोगों की आय बढ़ रही है। अभी ऐसा कोई गांव सामने नहीं आया है जो गोधन न्याय योजना के कारण हर तरह से स्वावलंबी हो गया हो। अभी तो सरकार ने जितने गौठौन बनाने है, वह पूरे नहीं बन पाए हैं, कई गाठानोंं जो सुविधाएं होनी चाहिए नहीं है,कई गौठानों में जो काम होने चाहिए,नहीं हुएं है, इस तरह की खबरे सामने आती रहती है। सच्चाई यह है कि गोधन न्याय योजना अच्छी योजना है, उस पर काम चल रहा है, परिणाम भी अच्छा है, लोगों को काम मिल रहा है, लोगों की आय बढ़ रही है।पीएम मोदी ने इसकी तारीफ की है तो इसका मतलब यह है कि इस योजना की अच्छी बातें ही उन तक पहुंची है। हर योजना के दो पहलू होते हैं,एक सकारात्मक तथा दूसरा नकारात्मक। पीएम मोदी के पास सकरातामक बातें पहुंची है, इसलिए उन्होंने योजना की तारीफ की है। यह सीएम भूपेश बघेल की सफलता है कि पीएम मोदी नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगड़ की गोधन न्याय योजना की तारीफ कर रहे है। उस तारीफ का इ्स्तेमाल वह राज्य भाजपा नेताओं के खिलाफ भी कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल भाजपा नेताओं की तुलना में ज्यादा आक्रामक व फास्ट है। भाजपा नेता जब तक सोचते है तब तक भूपेश बघेल बोलने के साथ राजनीतिक रूप से फायदा उटा चुके होते हैं। पीएम की तारीफ का वह जितना फायदा उठाना चाहते थे, अभी तो उठा चुके हैं, वह आगे भी उठाते रहेंगे। यह गलती भाजपा नेताओं की है, वे गोधन न्यााय योजना का मजाक तो उड़ाते रहे  हैे लेकिन उसकी कोई एक बड़ी खामी नहीं ढूंढ पाए है, न ही बता पाए है



Related News
thumb

चुनाव घोषणापत्र तो ऐसा ही होना चाहिए...

लोकसभा चुनाव के लिए देश के कई राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का इंतजार किया जा रहा था, वह भी रविव...


thumb

क्या कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी...

चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तरह तरह के बयान देेते रहते हैंं। कई बयान तो बार-बार रिपीट किए जाते हैं। पर कई बयान रोचक होते हैं और सच...


thumb

आम लोगों का भरोसा टूटना अच्छी बात नहीं है...

केजरीवाल दूसरे दलों के नेताओं के समान खुद को नहीं मानते थे,वह खुद को सबसे अलग मानते थे। वह शुरू में बाकी सभी दलों को भ्रष्टाचार करने वाले और खुद को...


thumb

सवाल यह है कि जनता किस पर भरोसा करती है...

लोकतंत्र में तो सबसे बड़ा नेता वही माना जाता है, वही होता है जिसकी बात पर जनता भरोसा करती है. वह मानती है कि यह नेता कभी गलत नहीं कर सकता। जो कुछ क...



thumb

जनता भरोसा करे तो ही वादे ठीक हैं.....

जब भी लोकसभा या विधानसभा के चुनाव होते हैं तो सभी राजनीतिक दल अपना घोषणापत्र जारी करते हैं। इसमें राजनीदिक दल जनता को बताते हैं कि अगर जनता उनको सत...