शहर के महत्वपूर्ण स्थलों में होंगी लैंडस्केपिंग, निखरेंगे चौक-चौराहे...

Posted On:- 2022-08-10




जयपुर माडल पर मुख्य सड़कों के प्रमुख सरकारी कार्यालयों के बाउंड्रीवाल में लगाई जाएंगी बोगनविलिया

दुर्ग (वीएनएस)। महानगरों में बोगनविलिया की लताओं से घिरी बाउंड्रीवाल बहुत सुंदर लगती हैं और इनसे पूरे इलाके का लैंडस्केप अपनी अद्भुत सुंदरता से जगमगाने लगता है। बड़ी बात यह है कि इसमें लागत भी काफी कम आती है। दुर्ग शहर में भी प्रमुख सड़कों के किनारे के सरकारी कार्यालयों की बाउंड्रीवाल में बोगनविलिया लगाई जाएंगी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने यह निर्देश नगर निगम आयुक्तों को नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि जयपुर में इस तरह से बोगनविलिया की लताएं मेन रोड के किनारे के सरकारी कार्यालयों की बाउंड्रीवाल में लगाई गई हैं जिससे शहर की सुंदरता बहुत निखर गई है। उन्होंने ओवरब्रिज जैसी संरचनाओं को भी ऐसी प्राकृतिक लताओं से निखारने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्य के थ्रीडी फोटोग्राफ लागत के साथ प्रस्तुत करने कहा था। इनकी समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिये।

लैंडस्केपिंग में प्रमुखता से प्लांटेशन पर हो काम, निर्माण कार्य आरंभ होते ही प्लांटेशन किया जाए- कलेक्टर ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों का प्लांटेशन करना है। चौक-चौराहों का ब्यूटीफिकेशन प्लान अधिकारियों ने बनाया है। कई जगहों पर यह बहुत खूबसूरत है। बस यह देखना है कि ब्यूटीफिकेशन में प्लांटेशन काफी मात्रा में हो। इसके लिए ड्यूरेंटा, स्पाइडर लिली जैसे पौधों का चुनाव किया गया। कलेक्टर ने कहा कि डिवाइडर में बोगनविलिया, कनेर, कार्नाेकार्पस जैसे पौधों का चुनाव किया जाए।लैंडस्केपिंग के लिए विविध तरह के पौधे चयनित किये गये हैं। इन पौधों के लिए निगम में ही नर्सरी तैयार की जाएगी। कलेक्टर ने रायपुर, दिल्ली जैसे विविध शहरों में लैंडस्केपिंग का तुलनात्मक अध्ययन करने कहा। उन्होंने कहा कि रायपुर में प्रमुख सड़कों की खाली जगहों पर अच्छी लैंडस्केपिंग की गई है जिनसे इन जगहों की सुंदरता अच्छी निखर गई है। एक निगम में फ्लावर बकेट का कांसेप्ट भी आया। कलेक्टर ने कहा कि दिल्ली में धौलाकुंआ में ऐसे स्ट्रक्चर बने हैं और बहुत सुंदर लगते हैं।

मार्केट में वेंडिंग जोन होंगे व्यवस्थित, घने बाजारों में बाइक नहीं जाने दी जाएगी, पार्किंग जोन बनेगा- कलेक्टर ने कहा कि मार्केट को व्यवस्थित करना है। सभी नगरीय निकायों में वेंडिंग जोन चिन्हांकित कर लें। वेंडिंग जोन में व्यवसाय आरंभ करने के लिए लोगों को एनयूएलएम के माध्यम से मदद भी करें। कलेक्टर ने कहा कि घने बाजारों में बाइक से जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके लिए पार्किंग जोन बनाया जाएगा। इसमें दुकानदारों से मामूली वार्षिक शुल्क लिया जाएगा और इनकी बाइक यहीं खड़ी रहेगी। ग्राहकों से नियमानुसार पार्किंग का शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजारों में पेवर ब्लाक भी लगाया जाएगा। इससे गंदगी नहीं होगी। चौंबर के साथ मिलकर सारे दुकानदारों के लिए डस्टबीन रखने एवं साफसफाई की मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों द्वारा सड़कों पर किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर की जाएगी और इस पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।

मवेशियों को सड़क से हटाने चलाया जाएगा महती अभियान- कलेक्टर ने मवेशियों को सड़क से हटाने के लिए महती अभियान चलाये जाने के निर्देश भी दिये। इस अभियान की शुरूआत दुर्ग निगम से होगी। दुर्ग निगम में सभी निगम की काउकैचर गाड़ियां एक साथ अभियान करेंगी और निगम की बड़ी टीम इसकी मानिटरिंग करेगी।

स्ट्रीट लाइट होंगी संधारित- कलेक्टर ने कहा कि शहर में कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइट की समस्या है। सभी निकायों में आज बैठक में इसकी समीक्षा की गई है। नियमित रूप से इनका संधारण होना चाहिए और सभी स्ट्रीट लाइट चालू हालत में होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसकी नियमित रूप से समीक्षा करते रहें।

महाराजा चौक से सुआ चौक, सभी चौक-चौराहों का होगा जीर्णाेद्धार- कलेक्टर ने प्रत्येक निगम आयुक्त से चौक-चौराहों की वर्तमान फोटोग्राफ और इनके सौंदर्यीकरण के लिए प्लान माँगे थे। आज इसका प्रेजेंटेशन हुआ। कलेक्टर ने इसमें अपने सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि लैंडस्केपिंग के कार्य में प्लांटेशन का काफी महत्व है। सुंदर पौधों से चौक-चौराहों की सुंदरता और निखर जाती है। सभी निगम आयुक्तों ने अपने यहां के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का प्लान दिया और इस पर निर्णय लिये गये।



Related News
thumb

जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी आचार संहिता का अनिवार्यतः पालन ...

कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज शाम समय-सीमा की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग...


thumb

कलेक्टर, सीईओ व आला अधिकारियों ने क्रिकेट खेलकर मतदाता जागरूकता का ...

जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आज आयोजित स्वीप क्रिकेट मैच में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिल...


thumb

नगर पंचायत, नगर निगम व ग्राम पंचायतों में किया जा रहा मतदाता जागरूक...

स्वीप कार्यक्रम के तहत 233 ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली निकाली जा रही है। नगर पंचा...


thumb

लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने जनजागरूकता के लिए जज्बे के साथ किय...

लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने के लिए जनजागरूकता हेतु जज्बे के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्धत...


thumb

महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए किया आव्हान

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत आज छुरिया के हाईस्कूल मैदान में महिलाओं ने क्रिकेट खेलकर जनसामान्य को जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए आव्हा...


thumb

लोकसभा निर्वाचन : पांच अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप...