फिल्म मोर मया ला रखा रहिबे के प्रमोशन के लिए पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार बिपिन सिंह और प्रतिभा पाण्डेय

Posted On:- 2022-08-11




भिलाई/रायपुर (वीएनएस)। कई हिन्दी एवं सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की प्रमुख भूमिका निभाने वाले खलनायक बिपिन सिंह और भोजपुरी फिल्मों की नायिका प्रतिभा पाण्डेय एवं ललित उपाध्याय छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर मया ला राखे रहिबे के प्रमोशन के लिए रायपुर पहुंचे। आपको बता दें कि ये फिल्म आगामी शुक्रवार 12 अगस्त को रायपुर के श्याम टॉकीज और भिलाई के सूर्या माल के पीवीआर सहित पूरे छत्तीसगढ में प्रदर्शित होने जा रही है। ज्ञातव्य हो इस फिल्म में बिपिन सिंह ने खलनायक की भूमिका अदा की है तो तनुश्री के अलावा प्रतिभा पाण्डेय भी इस फिल्म की नायिका है इसलिए इन दोनो कलाकारों का आगमन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रायपुर आगमन हुआ है। वहीं इस फिल्म में हिराईनों की पिता की भूमिका निभाने वाले ललित उपाध्याय भी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग को बीच में रूकवाकर रायपुर पहुंचे है।

एबी फिल्म के बेनर तले एवं राजेश नायक के निर्देशन में बनी संगीतमय एवं रोमांश,एक्शन,कमेडी से एवं मल्टी स्टारों से सजी शुद्ध पारिवारिक छत्तीसगढी फिल्म मोर माया ला राखे रहिबे अपने रिलीज के पहले ही जबर्दस्त चर्चा में आ चुकी है, इस फिल्म का गाना सुनले रे मोर ज्वारा पूरे छत्तीसगढ में इन दिनो बेहद धूम मचाये हुए है। लाखों में इसका विवर पहुंच गया है और युवक-युवतियों सहित लाखों लोगों ने इसका रील बना कर सोशल मीडिया में अपलोड कर अपना विवर तो बढा ही रहे है, वे स्वयं इस फिल्म और इसके गाने का प्रचार भी कर रहे है और बढिया रील बनाने वालों को फिल्म के निर्माता एवं हिरो बॉबी खान नगद पुरस्कार सहित स्पोर्टस सायकल के अलावा अन्य कीमती उपहार से पुरस्कृत कर रहे है। इस फिल्म के गाने जगह जगह अब डीजे में भी सुनले रे मोर ज्वारा सहित सभी गाने जमकर बज रहे है।

ज्ञातव्य हो कि फिल्म मोर मया ला राखे रहिबे के प्रोडयूसर एवं नायक बॉबी खान है तो इसके खलनायक राजेश नायक एवं भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध खलअभिनेता बिपिन सिंह है, और इसकी नायिक भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार तनुश्री एवं प्रतिभा पाण्डेय है। इसके अलावा इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता आनंद मोहन और छत्तीसगढी एवं भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता ललित उपाध्याय, शमशीर सिवानी के साथ ही रवि साहू, श्रीमती अनुराधा दुबे, स्व. पुष्पांजलि शर्मा, एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध कमेडियन शैलेन्द्र भटट, शैलेष साहू, डॉ. रियाज अनवर, राजेन्द्र कर्ण, टेसू डोंगरे, प्रताप निषाद, शारदा, सीताराम सिन्हा,रानी यादव के अलावा अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने इसमें अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। इसी तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज की वल्र्ड आइटम सांग की ख्याति प्राप्त कलाकार सीमा ने भी इस फिल्म में एक आइटम सांग में जर्बदस्त डांस किया है।

फिल्म का पटकथा संवाद सलाम इरानी का है तो इसके गीतकार और संगीतकार राजेश नायक है। तो एसोसिएट डायरेक्टर भूपेन्द्र चन्दनिया और मेकपमेन आलेख जेना उडिसा है। फिल्म में कोरियोग्राफी मास्टर स्व. निशांत उपाध्याय, दिलीप बैस, चंदन दीप, नंदू तांडी ने की है। वहीं इसके फाईट मास्टर बीरबल पाणिग्रही है। फिल्म के पूरे सीन को अपने कैमरे में कैद करने का काम छॉलीवुड के प्रसिद्ध कैमरामैन तोरण राजपूरत और लक्ष्मण यादव ने किया है। इसके एडिटर श्रीमंत बॉरिक एवं प्रोडक्शन मैनेजर सूरज साहू एवं सहा. प्रोडक्शन मैनेजर रिंकू साहू है।

सुपर स्टार अनुज शर्मा ने भी दी है इस फिल्म के गाने को अपनी आवाज

इस फिल्म की एक और खासियत है कि छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने भी इस फिल्म के एक गाना मोला तें करन दे ना ओ में अपना स्वर दिया है, ये गाना भी रिलीज होते ही इन दिनों धूम मचा रही है। इसके अलावा इस फिल्म के बाकी सभी गानों में छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी, अलका चंद्रका,शैल किरण, शेख अमीन ने अपना स्वर दिया है।

इस फिल्म के बारे में निर्माता बॉबी खान ने बताया कि बताया कि महज 30 दिनों में इस फिल्म का निर्माण किया गया है और इस फिल्म में परिवार में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए कैसे खुशहाल जीवन जिया जा सकता है इसे दिखाने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म के गानों को नया रायपुर और धमतरी में फिल्माया गया है वहीं पटकथा को बिलासपुर के एक गांव में फिल्माया गया है इस फिल्म के संगीत काफी मधुर है जो सोशल मीडिया यू ट्यूब में धमाल मचा रहे हैं। फिल्म निर्माता बाबी खान ने आगे बताया कि फिल्म के निर्देशक राजेश नायक ने इसमें ना सिर्फ निर्देशन किया है बल्कि फिल्म के मधुर गीत संगीत भी उन्होंने ही दिया है।

दो भाषा में बनी है ये फिल्म

फिल्म के प्रोडयूसर बॉबी खान एवं निर्देशक राजेश नायक ने संयुक्त रूप से बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी दो भाषाओं में बनाई गई है। जिसमें छत्तीसगढी में इसका नाम जहां मोर मया ला राखे रहिबे है वहीं भोजपुरी में इसका नाम पीरीतिया काहे तू लगवलू है। भोजपुरी फिल्म पीरीतिया काहे तू लगवली के डायरेक्टर मिथलेश अविनाश है जो कई सुपरहीट भोजपुरी फिल्म दे चुके हैं। वहीं इस फिल्म को और इसके गानों का भोजपुरी में ट्रांस्लेंट यहां के प्रसिद्ध भोजपुरी ट्रांसलेटर एवं भोजपुरी फिल्म गीतकार शमशीर सिवानी ने किया है। आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा जगत और छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के बीच वर्तमान में काफी अच्छा तालमेल बना हुआ है जिसके चलते छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों को भोजपुरी फिल्म में और भोजपुरी कलाकारों को छत्तीसगढ़ी फिल्म में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और दोनों फिल्म जगत में दर्शकों के द्वारा सभी के अभिनय को सराहा जा रहा है।



Related News
thumb

नितिन नबीन बने लोकसभा चुनाव के छत्तीसगढ़ प्रभारी, किरणदेव ने दी बधाई

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बड़े चुनावी रणनीतिकारों में शुमार नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके प्रदेश...



thumb

कलेक्टर ने किया बागनदी चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बार्डर बागनदी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्ह...


thumb

मतदान अधिकारियों ने ली शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारीसंजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के दो दिवसीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण स...


thumb

जैसे जादूगर की जान तोते में, वैसे भाजपा की जान ईवीएम में : कांग्रेस

भाजपा नेताओं द्वारा ईवीएम के पक्ष में की जा रही बयानबाजी यह बताने के लिये पर्याप्त है कि भाजपा की जान ईवीएम में बसती है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभा...


thumb

व्यय प्रेक्षक ने सी-विजिल व कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टो...