आईटीबीपी की 29 वाहिनी ने निकाली तिरंगा रैली

Posted On:- 2022-08-12




नारायणपुर (वीएनएस)। जिले में तैनात आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी ने आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया। 29वी वाहिनी, भातिसी पुलिस बल सामरिक मुख्यालय कोण्डागांव नारायणपुर के घुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये गये आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के क्रम में समर बहादुर सिंह, सेनानी, 29वीं वाहिनी, भातिसी बल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में 29वीं वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा सीओबी नेलवाड, फरसगाव, झारा, छोटेडोंगर व धनौरा में स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये गये और तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी सीओबी में सीओबी कमाण्डर्स द्वारा स्थानीय जनता के साथ गाँव में एक भव्य तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमे कि स्कूली बच्चों शिक्षको, स्थानीय युवाओं व 29वीं वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया एवं देश भक्ति के नारे लगाये।

इस अवसर पर सीओबी फरसगांव में नीरज सिंह, उप सेनानी सीओबी छोटेडोंगर में अनिल चौहान, सहायक सेनानी सीओबी झारा में आशीष शयोरन सहायक सेनानी सीओबी धनौरा में संजीव यादव, सहायक सेनानी, सीओबी नेलवाड में निरीक्षक माखन सिंह एवं स्थानीय सभी थाना प्रभारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।