स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल, कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा

Posted On:- 2022-08-13




बिलासपुर (वीएनएस)। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल शनिवार सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। कलेक्टर सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने अंतिम रिहर्सल में शामिल होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह जिला स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुकूल कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण पश्चात पुलिस व होमगार्ड के जवानों की ओर से सलामी दी गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और परेड का प्रदर्शन किया गया। निरीक्षण में कलेक्टर सौरभ कुमार ने समारोह स्थल में अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान मंच संचालन भी बेहतर ढंग से हो सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि इस बार भी समारोह में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।




Related News



thumb

भरतपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में स्वीप कार्यक्रम...


thumb

वाहनों में स्टिकर लगाकर दिया जा रहा मतदान का संदेश

स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के तहत वाहनों का भी उपयोग किया जा रहा है। वाहनों में 7 मई को वोट देने की अप...


thumb

जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर पहुंचे बलौदाबाजार

लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 3 जांजगीर- चाम्पा के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक) आईएएस सौरभ स्वामी बुधवार क...