बरसात भी रोक नहीं सकी देशभक्ति के जज्बे को, 100 मीटर के तिरंगे से पूरे शहर में बना माहौल

Posted On:- 2022-08-13




विप्र फाउंडेशन और संस्कार पब्लिक स्कूल की तिरंगा यात्रा

रायगढ़ (वीएनएस)। आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शनिवार को संस्कार पब्लिक स्कूल और विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई जो पूरे शहर में छाई रही। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा मार्बल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में संस्कार पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर तिंरगा यात्रा निकाली गई जिसकी चहुंओर प्रशंसा और चर्चा हो रही है। स्थानीय नटवर स्कूल मैदान से आरम्भ हो कर तिंरगा यात्रा सत्तीगुड़ी चौंक, घड़ी चौंक, हंडी चौंक, गद्दी चौक सुभाष चौक गांधी पुतला चौंक स्टेशन चौंक से होकर वापस नटवर स्कूल मैदान लौटी, इस दौरान स्कूल के बच्चों का, विप्र फाउंडेशन के सदस्यों का, शहरवासियों का, शिक्षकों का उत्साह लाजवाब रहा। जगह जगह स्वागत किया गया, पूरे रास्ते भर देशभक्ति गीत से लोग ओतप्रोत रहे।

नृत्य प्रस्तुत किया बच्चों ने
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे तिंरगा यात्रा के दौरान स्कूल के बच्चों ने अनेक स्थानों पर देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, देशभक्ति के नारे गूंजते रहे, चौंक चौराहे पर लोगों ने खड़े होकर स्वागत किया।

सीईओ ज़िला पंचायत मिश्रा भी हुए भाव विभोर
तिंरगा रैली का माहौल देखते ही बन रहा था कि ज़िला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा ने अपने वाहन को रोककर रैली में शामिल हुए और बच्चो के नृत्य को सराहा, काफी समय स्टेशन चौंक पर रैली में बिताया। उन्होंने बच्चों के जज्बे को झंडा फहरा कर सलाम किया।

भारी बरसात में भी गूंज उठा देशभक्ति का नारा
शनिवार को सुबह से ही लगातार भारी बरसात हो रही थी जिसके कारण पूरा जन जीवन ठप्प पड़ गया था लेकिन संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों और विप्र फाउंडेशन के सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ बल्कि उन्होंने बरसात को उत्साह का माध्यम बनाते हुए और जोर शोर से देशभक्ति के जयकारे लगाए। वास्तव में सभी का कहना था कि सालों बाद ऐसी रैली हुईं हैं जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, सामाजिक संस्थाएं एकजुट हो कर शामिल हुए और आजादी का महत्व आने वाली पीढ़ी को बताने का बेहतरीन प्रयास किया गया।



Related News
thumb

जैन दादाबाड़ी में सक्षम व्यापार मेला 30 से

विमल विंग्स भैरव सोसायटी द्वारा साधर्मिक भाई बहनों के व्यावसायिक सशक्तिकरण व उत्थान के उद्देश्य से एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में 30-31 मार्च को स...


thumb

नितिन नबीन बने लोकसभा चुनाव के छत्तीसगढ़ प्रभारी, किरणदेव ने दी बधाई

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बड़े चुनावी रणनीतिकारों में शुमार नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके प्रदेश...



thumb

कलेक्टर ने किया बागनदी चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बार्डर बागनदी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्ह...


thumb

मतदान अधिकारियों ने ली शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारीसंजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के दो दिवसीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण स...


thumb

जैसे जादूगर की जान तोते में, वैसे भाजपा की जान ईवीएम में : कांग्रेस

भाजपा नेताओं द्वारा ईवीएम के पक्ष में की जा रही बयानबाजी यह बताने के लिये पर्याप्त है कि भाजपा की जान ईवीएम में बसती है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभा...