मंत्री अकबर ने कवर्धा में किया ध्वजारोहण, जनता को दिया मुख्यमंत्री का संदेश

Posted On:- 2022-08-15




जिले में उत्साह के साथ मनाई गई स्वतत्रंता दिवस की 75वीं वर्षगांठ

कवर्धा (वीएनएस)। कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कंमाडर आरआई महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्रीमती शांता लकड़ा के नेतृत्व में 9 परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर 17 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, फारेस्ट गार्ड, एनसीसी एसडी पीजी कॉलेज, एनसीसी एसडब्ल्यू पीजी कॉलेज, एनसीसी जेडी स्वामी करपात्री स्कूल, एनसीसी जेडी स्वामी करपात्री स्कूल, एसडब्लयू के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह में विशेष सावधानी बरती गई तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।


परेड में 9 प्लाटून शामिल हुए

स्वतत्रंता दिवस परेड में इस वर्ष कुल 9 टोलियां शामिल हुई, जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं सशस्त्र बल से प्लाटून कमांडर बलराम मौर्य, जिला पुलिस बल पुरूष से एएसआई संजीव तिवारी, जिला पुलिस बल महिला से एएसआई श्रीमती उमा बल्ले उपाध्याय, नगर सेना बल से मंगलुराम मंडावी वन विभाग से वन रक्षक तारकेश यादव ने प्रतिनिधित्व किया। वही स्कूली प्लाटून से एनसीसी एसडी शासकीय महाविद्यालय कवर्धा से राहुल कुमार, एनसीसी एसडब्ल्यु शासकीय महाविद्यालय कवर्धा से यामिनी नाविक, एनसीसी जेडी बालक स्वामी करपात्री जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से अखिलेश, एनसीसी जूनियर बालिका स्वामी करपात्री विद्यालय रीना बंजारे दल नायक स्वतंत्रता दिवस के परेड में प्रतिनिधित्व किया।

बिरकोना मॉडल गौठान उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए हुआ सम्मानित
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर जिले के बिरकोना मॉडल गौठान को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया। ग्राम बिरकोना के मॉडल गौठान में गोबर क्रय करने के बाद शत-प्रतिशत वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया। गौठान में उत्पादित 596 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट में 562 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट कृषकों को वितरण किया जा चुका है। बिरकोना स्थित मॉडल गौठान स्वावलंबी गौठान है जहां गौठान प्रबंधन समिति द्वारा स्वयं के व्यय पर गोबर और गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अधारित गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है। इस योजना को प्रारंभ हुए 3 वर्ष होने जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 312 करोड़ रूपए राज्य के गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को दिए जा चुके है। देश में रासायनिक खाद की कमी और मूल्य वृद्धि के परिदृश्य में गौठानों में निर्मित जैविक खाद अब एक बेहतर विकल्प बन रही है।

कबीरधाम जिले के 2 शहीदो के परिवार हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्म्द अकबर ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के दो शहीद जवान आरक्षक झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक चंद्र सिंह मेरावी के पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए नक्सली मुठभेंड के बाद शहीद हुए है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू, नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, मनरेगा के राज्य सदस्य कलीम खान, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, राजेश शुक्ल, पार्षद मोहित महेश्वरी, अशोक सिंह, प्रमोद लुनिया, चुनवा खान, सुनील साहू, आकाश केशरवानी, सुधीर केशरवानी, मुकंद माधव कश्यप, सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, अपर कलेक्टर बी.एस. उइके, वनमंडलाधिकारी चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा रावटे, संयुक्त कलेटर दिप्ती गौते, श्रीमती मोनिका कौड़ो, एसडीएम विनय सोनी एवं मीडिया प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन अवधेश श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा देवांगन एवं तुलिका द्वारा किया गया।



Related News
thumb

नेशनल साइकिल पोलो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की शुरुआत जीत के साथ

नेशनल साइकिल पोलो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने शनदार शुरुआत की है। प्रतियोगिता के पहले ही मैच में छत्तीसगढ़ की सब जूनियर से लेकर महिला व सीनियर...


thumb

1823 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस मोदी सरकार की तानाशाही : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के ऊपर इनकम टैक्स विभाग द्वारा 1823.08 करोड़ रू. जमा करने की नोटिस को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा की केंद्र सरकार की त...


thumb

जब कलेक्टर ने करवाया राशन दुकान में चावल बोरी का वजन

कलेक्टर विजय दयाराम के. शुक्रवार को मतदान केंद्रों के निरीक्षण में निकले थे। कापानार मतदान केंद्र के समीप उचित मूल्य की दुकान में खाद्य सामग्री का ...


thumb

लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का करें उपयोग : कलेक्टर

लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को बास्तानार विकासखं...


thumb

कलेक्टर ने किया जनपद क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने शुक्रवार को दरभा और बास्तानार जनपद के बीसपुर, कापानार और बड़े काकलूर के मतदान केंद्रों का निरीक्...


thumb

लोग निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर मतदान करें : कलेक्टर

लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को दो चरणों में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारी कुल 1...