विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट की जांच के संबंध में हुई चर्चा

Posted On:- 2023-06-03




कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न

कोरिया (वीएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम एवं आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 दिनांक 25 मई से 4 अक्टूबर के दौरान सम्पादित किया जाना है। इस दौरान कार्यक्रम सम्पादन हेतु सभी दलों में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किया जाना है, जो पुनरीक्षण में आम जनता तक प्रचार-प्रसार कर पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण अंतर्गत 24 जून से 24 जुलाई तक मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन, नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। 25 से 31 जुलाई तक प्रपत्र 1 से 8 की तैयारी मतदाता सूची का 1 अक्टूबर 2023 के परिप्रेक्ष्य में पूरक सूची तैयार किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 अगस्त  से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाता सूची से नाम विलोपन कराने एवं संशोधन हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। 12, 13,19 एवं 20 अगस्त को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक कर लिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों को एक प्रति फोटो युक्त व सी.डी. में बिना फोटो रोल दिया जाएगा।उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते आग्रह किया कि  बूथ लेवल एजेंट की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए एवं अधिक से अधिक लोगो को जागरूक कर युवा सहित सभी मतदाताओं को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में सहभागी बनाएं।

बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन हेतु जिले में  ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच कार्य 10 से 14 जून तक ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा किया जाएगा। प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। राजनीतिक दलों के पदाधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि एफएलसी हॉल में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर कार्यों का अवलोकन कर सकते हैं।



Related News
thumb

न्यायिक आवासीय कॉलोनी राज्य के लिए बने मिसाल : चीफ जस्टिस सिन्हा

किसी भी जिले में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी उत्साहवर्धक एवं नयी उर्जा का संचार करने वाली होती है, जिस...


thumb

महाविद्यालय में छात्राओं ने किया दीवारों पर नारा लेखन

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन म...


thumb

विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे...


thumb

आज 14 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल, अब तक 30 अभ्यर्थियों ने कि...

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 कोरबा के लिए आज 14 अभ्यर्थियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र जमा किया।


thumb

कलेक्टर ने सभी मतदान अधिकारियों को सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने ...

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 का मतदान 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है। ब...


thumb

कलेक्टर ने सभी मतदान अधिकारियों को सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने ...

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 का मतदान 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है। ब...