मुंबई (वीएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' की ऑफिशियल तौर पर घोषणा कर दी गई है।
ऐसे में अब एक बार फिर इनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।फिल्म की शूटिंग पूजा पाठ के साथ शुरू हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस मुहूर्त शॉट के दौरान अजय देवगन, रोहित शेट्टी, फिल्म के क्रू के अलावा रणवीर सिंह भी विधि-विधान से पूजा करते दिखे। इस दौरान की तस्वीरें अजय देवगन, रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।
अजय देवगन ने शेयर की तस्वीरें
अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम' 3 की घोषणा करते हुए अजय ने सेट पर हुए पूजा के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा '12 साल पहले, 'हमने भारतीय सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था। इतने सालों में हमें जो प्यार मिला है, उससे ताकत मजबूत हुई और सिंघम परिवार बड़ा हो गया। आज हम सिंघम अगेन के साथ अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए एक साथ आए हैं।'
रणवीर सिंह एक बार फिर से सिंबा बनने के लिए हैं तैयार
रणवीर सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'शुभारंभ, 'सिंघम अगेन' में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक सिंबा को दोबारा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार।हम अपनी नई यात्रा के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं।' रणवीर के इस पोस्ट से ये साफ है कि सिंघम 3 में वो भी नजर आएंगे। वो भी सिंबा के रूप में इससे पहले सिंबा के कैरेक्टर में वो सूर्यवंशी में भी कैमियो करते दिखे थे और अब रोहित शेट्टी सिंघम अगेन में भी इस किरदार को लाना चाहते हैं ताकि दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल सके।
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट
रोहित ने 'सिंघम अगेन' की शुरुआत पूजा के साथ की और सेट से इसकी कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा', 'सूर्यवंशी' 12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगी। आज, हम सिंघम अगेन का शूटिंग शुरू कर रहे हैं। यह हमारी पुलिस फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है। इसमें हम अपनी जान लगा देंगे। बस आपके प्यार और दुआ की जरुरत है।'
अक्षय ने 'सिंघम अगेन' के सेट पर हुए पूजा को किया मिस
बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार भी नजर आए थे। ऐसे में इस बार भी वो फिल्म 'सिंघम अगेन' का हिस्सा बनने वाले हैं। अक्षय पूजा के दौरान सेट पर दिखाई नहीं दिए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया है। अक्षय ने वहीं तस्वीरें शेयर की जो बाकी सब ने की हैं और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा 'इस समय देश में नहीं हूं, व्यक्तिगत रूप से फ्रेम से गायब हूं, लेकिन आत्मा से मैं पूरी तरह से वहां हूं। सिंघम अगेन के सेट पर आप लोगों से जुड़ने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं। जय महाकाल।'
दीपिका पादुकोण 'सिंघम अगेन' में बनेंगी फीमेल कॉप
दिलचस्प बात ये है कि मूवी 'सिंघम अगेन' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में अजय देवगन की बहन का किरदार निभाएंगी। जो कि एक फीमेल कॉप होती हैं। जबकि, अजय देवगन के अपोजिट लीड रोल में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ही नजर आने वाली हैं।
'सिंघम अगेन' होगी 15 अगस्त 2024 को रिलीज
बता दें कि निर्देशक रोहित शेट्टी इस फिल्म को अगले साल 15 अगस्त तक 2024 तक रिलीज करेंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइमेंट देखने को मिल रहा है। लोग कयास लगाने लगे हैं कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये मल्टीस्टारर फिल्म फिल्म बॉलीवुड की अगली 500 करोड़ी मूवी होगी।
ज़ी सिनेमा शुक्रवार, 13 सितंबर को रात 8 बजे 'भीमा' के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ इंसाफ और हिम्मत की एक बेहद दिलचस्प कहानी आपके टीवी स्क्रीन्स...
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने बुधवार को घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। उनके सुसाइड करने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।
साल 2023 में जिन फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत हासिल की थी
सलमान खान का फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता है। उनकी फिल्म चले न चले, लेकिन उनकी चर्चा हमेशा रहती है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस को खास तोहफा मिला है। उनकी अगली फिल्म का एलान हो गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बन गई हैं। रविवार को उन्होंने नन्ही परी को जन्म दिया। जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस झूम उठे।