गौरवशाली विरासत को पहचानने की आवश्यकता: धनखड़

Posted On:- 2023-09-17




नई दिल्ली (वीएनएस)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत की पांच हजार वर्षों से अधिक पुरानी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कलाकारों का पोषण और समर्थन किया जाना चाहिए। श्री धनखड़ ने यहां संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया को भारतीय सांस्कृतिक विरासत को पहचानना चाहिए और कलाकारों की रक्षा, समर्थन तथा पोषण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत और गौरव को बरकरार रखने के लिए कलाकारों ने महत्वपूर्ण योगदान किया है। समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु के 85 कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा, संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, देश भर के प्रतिष्ठित कलाकार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अनुभवी कलाकारों को सांस्कृतिक विरासत का सच्चा रक्षक और वास्तुकार बताते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि उनके अमूल्य योगदान को बहुत पहले ही मान्यता दी जानी चाहिए थी। उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की और विश्वास जताया कि सही नेतृत्व के साथ, भारत 2047 में वैश्विक मंच पर अपने शिखर पर पहुंचेगा। 



Related News


thumb

राशिद इंजीनियर ने कश्मीर से 370 हटाने पर उठाये सवाल

जेल से जमानत पर रिहा हुए बारामुला के सांसद राशिद इंजीनियर ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बस ए...


thumb

10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 10,900 करोड़ रुपये की 'पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेट...


thumb

राहुल गांधी का लक्ष्य देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलना है : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।


thumb

राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई बुरी बात नहीं : सुरजेवाला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि​ कांग्रेस इस बार हरियाणा में 70 से अधिक सीट लेकर आ रही है। अगर यह आंकड़ा 80 तक भ...